भागलपुर : भागलपुर जिले में ऑटो किराया वर्तमान में उतना ही लिया जायेगा, जो वर्ष 2013 में तय किया गया था. उस किराये से अधिक किराये कोई भी ऑटो चालक नहीं लेंगे. इस संदर्भ में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने डीटीओ, डीएसपी, एमवीआइ व बीडीओ को गत 27 दिसंबर को पत्र भेज कर अनुपालन करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
2013 का ही किराया मान्य निर्देश. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने भेजा पत्र
भागलपुर : भागलपुर जिले में ऑटो किराया वर्तमान में उतना ही लिया जायेगा, जो वर्ष 2013 में तय किया गया था. उस किराये से अधिक किराये कोई भी ऑटो चालक नहीं लेंगे. इस संदर्भ में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने डीटीओ, डीएसपी, एमवीआइ व बीडीओ को गत 27 दिसंबर को पत्र भेज कर अनुपालन करने का […]
दरअसल प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कई लोग अब तक यह शिकायत कर चुके हैं कि ऑटो चालक मनमाने ढंग से किराया वसूल रहे हैं. इस तरह की शिकायत भागलपुर से तो आयी ही है, बांका से सर्वाधिक शिकायतें की गयी हैं.
ऑटो स्टैंडों पर किराया सूची चिपकाने का निर्देश : लोगों से मिली शिकायतों के कारण 8 अप्रैल 2013 को तय किये गये भागलपुर जिले के विभिन्न रूटों पर ऑटो किराये की सूची भी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने डीटीओ और एमवीआइ आदि अधिकारियों को भेजी है. निर्देश दिया गया है कि निर्धारित स्टैंड पर किराया तालिका चिपकायी जाये, ताकि आम जनता को निर्धारित किराये की जानकारी प्राप्त हो सके.
बांका में जल्द तय होगा किराया : बांका जिले में भी जल्द ऑटो किराया तय हो जायेगा.
मनमाने से ढंग से किराये की वसूली ऑटो चालक नहीं कर सकेंगे. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त के हवाले से क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त सचिव ने बांका के जिलाधिकारी को पत्र भेज कर बैठक की तिथि निर्धारित करने का अनुरोध किया है. बैठक में बांका के सभी रूटों पर ऑटो किराये निर्धारित कर दिये जायेंगे.
भागलपुर में ये किराये हुए थे निर्धारित
भागलपुर जिले के विभिन्न रूटों पर 2013 में किराये निर्धारित किये गये थे. किराया तालिका में कहा गया था कि स्थानीय रूप से कहीं चढ़ने-उतरने पर (एक किलोमीटर के अंदर) तीन रुपये और कहीं चढ़ने-उतरने पर (एक से तीन किलोमीटर तक) पांच रुपये किराया होगा. डिक्शन मोड़ से कचहरी चौक तक पांच रुपये, तिलकामांझी चौक तक छह रुपये, बरारी तक आठ रुपये, मायागंज तक सात रुपये, जीरोमाईल तक 10 रुपये, नाथनगर तक सात रुपये और सबौर तक 12 रुपये निर्धारित किया गया था. इसी तरह अन्य रुटों पर भी निर्धारित किया गया था.
नये रूट निर्धारण के बाद नये किराये
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त सचिव सुभाष चंद्र झा ने बताया कि स्मार्ट सिटी को लेकर नये रूट का निर्धारण किया जा रहा है. नये रूट निर्धारित होने के बाद नये किराये की सूची जारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement