23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना घंटों बंद रहेगा सेतु, होगा रखरखाव कार्य

भागलपुर : उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने विक्रमशिला सेतु पर रोजाना घंटों आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान सेतु का रखरखाव कार्य होगा. सेतु पर ट्रैफिक कब और कितने घंटे के लिए रोका जायेगा, यह रखरखाव कार्य शुरू कराने से पहले तय किया जायेगा. सेतु की मरम्मत के लिए […]

भागलपुर : उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने विक्रमशिला सेतु पर रोजाना घंटों आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान सेतु का रखरखाव कार्य होगा. सेतु पर ट्रैफिक कब और कितने घंटे के लिए रोका जायेगा, यह रखरखाव कार्य शुरू कराने से पहले तय किया जायेगा. सेतु की मरम्मत के लिए 18 माह का समय निर्धारित है. विभागीय अधिकारी की मानें,

तो ट्रैफिक मुद्दे पर जल्द पुल निर्माण निगम, कार्य एजेंसी और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक होगी. सेतु की मरम्मत का ठेका मुंबई की रीबिल्ड स्ट्रक्च को मिली है. पुल निर्माण निगम और कार्य एजेंसी के बीच केवल एग्रीमेंट होना बाकी है. एग्रीमेंट से पहले कार्य एजेंसी को पुल निर्माण निगम से रजिस्ट्रेशन कराना है. रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई चल रही है. अगले दो-तीन दिन में एग्रीमेंट हो जाने की संभावना है. सेतु के रखरखाव पर लगभग 14.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

15 साल पहले हुआ था उद्घाटन
विक्रमशिला सेतु का शिलान्यास 15 नवंबर 1990 में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने और उद्घाटन 23 जुलाई 2001 को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने किया था. पुल बनने में 11 साल लगे थे. उत्तर व दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए बने इस पुल से लोगों को सेवा तो मिली, मेंटनेंस न होने की वजह से इसकी स्थिति काफी खराब होती गयी. नियमित देखरेख के अभाव में पुल कमजोर हो गया है. इस पुल से खगडि़या, सहरसा, पूर्णिया किशनगंज, अररिया कटिहार सहित नेपाल जैसे देश से भागलपुर, बांका सहित झारखंड के कई जिले के लोगों को सेवा मिली और कम समय में आना-जाना आसान हुआ.
विक्रमशिला सेतु : मुंबई की रीबिल्ड स्ट्रक्च एसोसिएट करायेगी सेतु की मरम्मत
टेंडर फाइनल, इसी माह शुरू हाेगी मरम्मत, खर्च होंगे 14.35 करोड़
पुलिस प्रशासन व कार्य एजेंसी के बीच होगी बैठक
सेतु की मरम्मत का ठेका मुंबई की रीबिल्ड स्ट्रक्च एसोसिएट को मिला है. इस माह से ही रखरखाव शुरू होगा. सेतु का मुआयना करने के लिए जल्द ही कार्य एजेंसी भागलपुर पहुंचेगी. ट्रैफिक मुद्दे पर स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की सहमति ली जायेगी.
सुरेंद्र यादव, डिप्टी चीफ इंजीनियर (साउथ बिहार), पुल निर्माण निगम, पटना
ये होंगे कार्य
बॉल बीयरिंग और शॉकर बदले जायेंगे
ज्वाइंट एक्सपेंशन के बीच आयी गेपिंग को कम किया जायेगा.
रेलिंग दुरुस्तीकरण कार्य होगा.
सेतु के एक स्लैब को दूसरे स्लैब के समानांतर में लाया जायेगा.
सड़क का निर्माण
कार्य होगा
विक्रमशिला सेतु
शिलान्यास : 15 नवंबर 1990
कार्य प्रारंभ : 05 अप्रैल 1991
कार्य समापन : 30 जून 2001
पुल का उद्घाटन : 23 जुलाई
पुल की लंबाई : 4.40 किमी
स्पैन : 67
उत्तरी पहुंच पथ की लंबाई 09 किमी
दक्षिणी पहुंच पथ की लंबाई 1.60 किमी
पुल पर सड़क की चौड़ाई7.50 मीटर
फुटपाथ की चौड़ाई57 मीटर (दोनों ओर)
लागत 167.58 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें