सुलतानगंज : सुलतानगंज नगर परिषद का डिजिटल बेस मैप तैयार हो रहा है. स्पर के इंद्रेश श्रीवास्तव व प्रोजेक्ट इंचार्ज शशिभूषण यादव ने बताया कि बेस मैप तैयार हो जाने से काफी लाभ मिलेगा. हर वस्तुस्थिति की जानकारी तकनीकी दृष्टि से सहायता प्रदान करेगा. जिसके बाद वार्ड के सभी खाली पड़े जमीन व मकान सभी चीजों का सर्वे हो जाने के बाद आसानी होगी. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत भी बेस मैप की मदद से काफी लाभ होगा. वर्ष 2017 के मई तक इसे पूरा कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
सुलतानगंज नप का तैयार हो रहा डिजिटल बेस मैप
सुलतानगंज : सुलतानगंज नगर परिषद का डिजिटल बेस मैप तैयार हो रहा है. स्पर के इंद्रेश श्रीवास्तव व प्रोजेक्ट इंचार्ज शशिभूषण यादव ने बताया कि बेस मैप तैयार हो जाने से काफी लाभ मिलेगा. हर वस्तुस्थिति की जानकारी तकनीकी दृष्टि से सहायता प्रदान करेगा. जिसके बाद वार्ड के सभी खाली पड़े जमीन व मकान सभी […]
न
कहते हैं कार्यपालक पदा.
नप के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर व विकसित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. वर्ष 2017 में कई कार्य को पूरा कर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ सरकार द्वारा निर्धारित जनहित कार्यक्रम व योजनाओं को सरजमीं पर उतारना पहली प्राथमिकता होगी.
कहती हैं सभापति
नगर परिषद की सभापति दयावती देवी ने कहा कि छूटे हुए कार्यों को पूरा करने की प्राथमिकता वर्ष 2017 में होगी. नगर परिषद द्वारा बेहतर सेवा लोगों को उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement