भागलपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वोटरों को लुभाने के लिए नये-नये तरीके ईजाद कर रहे हैं. इएक बार फिर मोदी आठ मार्च को देश भर में चाय की चौपाल महिलाओं को लुभाने के लिए लगायेंगे.
सीएजी (कैग) ने अपनी ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. युवा वोटरों के लिए अभी तक मोदी ने कुछ खास एलान नहीं किया है.
उनके लिए किस तरह के चौपाल मोदी लगायेंगे, यह तो आने वाला वक्त बतायेगा. मोदी के चाय की चौपाल ने दूसरे दलों की परेशानी जरूर बढ़ा दी है. कैग सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि शहर में पांच स्थानों पर चौपाल लगाया जायेगा. हमलोग भाजपा कार्यकर्ताओं व आम लोगों से संपर्क कर स्थल चयन करेंगे. इस बार महिलाओं को फोकस कर चौपाल लगाया जायेगा, चूंकि आठ मार्च को महिला दिवस है. देश भर में महिलाओं की क्या राय है, उन्हें किस तरह की परेशानी होती है.
इन सब मुद्दों पर भी चौपाल के दौरान चर्चा होगी. चौपाल में सुषमा स्वराज सहित अन्य नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि इस बार भागलपुर से भी महिलाओं को सीधा संवाद मोदी जी से कराया जाये. शनिवार को स्थलों का चयन कर गुजरात रिपोर्ट भेजी जायेगी, जिसमें नाथनगर के नरगा चौक को भी शामिल किया जा सकता है. इस बार वैसे चौराहे की तलाश की जा रही है जहां शाम में महिलाओं की आवाजाही अधिक होती हो. स्थानीय स्तर पर टीम में संदीप शर्मा व अन्य सदस्य शामिल हैं.