17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम व राशन वितरण में गड़बड़ी

भागलपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व जनप्रणाली दुकानों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द द्वारा की गयी जांच में गड़बड़ी पकड़ी गयी है. 27 दिसंबर को स्कूल व 29 दिसंबर को जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच की रिपोर्ट शनिवार को जिलाधिकारी को सौंप दी गयी. गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई […]

भागलपुर: जिलाधिकारी के निर्देश पर स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों व जनप्रणाली दुकानों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दर्द द्वारा की गयी जांच में गड़बड़ी पकड़ी गयी है. 27 दिसंबर को स्कूल व 29 दिसंबर को जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच की रिपोर्ट शनिवार को जिलाधिकारी को सौंप दी गयी. गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कार्रवाई किये जाने की संभावना है.

डीएसओ श्री दर्द ने बताया कि सबौर के मध्य विद्यालय रानी तालाब में एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन दिया जा रहा है. सातवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन नहीं देने के बावजूद उपस्थिति बनाकर बिल की निकासी हो रही थी. प्राथमिक विद्यालय रानी तालाब में स्कूल प्रशासन द्वारा ही मध्याह्न भोजन बनवाया जाता है. यहां प्रभारी प्राचार्या नियमित रूप से स्कूल नहीं आती हैं. नियमित रूप से मध्याह्न भोजन नहीं बनता है. लेकिन खाद्यान्न का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा था. सबौर के ही प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया चौका में एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन दिया जाता है.

स्कूल प्रधान का कहना था कि मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है. मध्य विद्यालय इंगलिश में मध्याह्न भोजन बनता है, पर मेन्यू के अनुसार नहीं बनता. मध्य विद्यालय रानी तालाब, प्राथमिक विद्यालय रानी तालाब व प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया में स्थित आंगनबाड़ी में खिचड़ी की जांच की गयी. खिचड़ी में दाल नहीं थी, हल्दी डाल कर उसे दाल के स्वरूप बना दिया गया था. पोषाहार में गड़बड़ी की रिपोर्ट की गयी है.


बिहपुर के डीलर कृष्ण मोहन साह की कार्यप्रणाली सही पायी गयी. डीलर सर्वेश कुमार रजक की कार्यप्रणाली में अनियमितता पायी गयी. कई लोगों को राशन दिया नहीं गया, पर फर्जी तरीके से रजिस्टर पर आपूर्ति करने का उल्लेख कर दिया गया था. डीलर पर कार्रवाई के लिए एसडीओ को रिपोर्ट सौंपी गयी है.
धान खरीद से जुड़े पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द
जिलाधिकारी के वैश्म में शनिवार को धान खरीद की समीक्षा की गयी. धान खरीद को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों की छुट्टी अगले आदेश तक रद्द कर दी है. निर्देश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर प्राप्त करें. बैठक में एसएफसी के जिला प्रबंधक उपस्थित नहीं हुए थे. उनसे शो-कॉज पूछा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें