पीरपैंती : प्रखंड के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ईशीपुर के खेल मैदान में चल रही युवा एकादश प्रतियोगिता क्रिकेट मैच में शनिवार को बोरमा की टीम ने जगदीशपुर-2 की टीम से टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवरों में 81 रन पर आउट हो गयी. जवाब में उतरी बोरमा की टीम ने 15वें ओवर में 86 रन बना कर विजय दर्ज कर ली.
अंतिम ओवरों में 17 रन बनाने व एक विकेट लेनेवाली विजेता टीम के रवि को मैन ऑफ द मैच चुना गया. निर्णायक की भूमिका में रितेश सिंह व विकास आनंद थे. उदघोषक अनिल रजक, प्रीतम, राजाराम व मिथुन थे.