शुक्रवार को 12 बजे मोहल्ले के युवक और महिलाएं एकत्र होकर पीड़ित शोभा देवी को इंसाफ दिलाने के लिए आगे बढ़ी . मोहल्ले के युवक और महिलाओं ने शोभा देवी के घर के बाहर जाकर आवाज दी, तो दोनों बहू घर से निकली. दोनों बेटे काम पर गये थी. दोनों बहुओं ने पहले सास पर ही आरोप लगाये. तब मोहल्ले की महिलाएं ने दोनों बहुओं को हड़काया कि अभी अपनी सास को घर ले जाओ नहीं तो पुलिस को बुलायेंगे. कई बार तुम लोगों ने अपनी सास को बहुत दुख दिया है. अब मोहल्ले के लोग ऐसा नहीं देख सकते. एक महिला ने तो दोनों बहू को घर के चौखट से पकड़ कर शोभा देवी के पास लाया. शोभा देवी बहू के साथ घर नहीं जाना चाहती थी. वह कह रही थी कि ये लोग फिर मारेंगे. हाथ भी दिखाया और कहा काफी मारा है. बेटा दीपक नहीं मारता है. लेकिन उकी पत्नी मारती है.
Advertisement
बहू-बेटे ने मारपीट कर मां को घर से निकाला
भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के अम्बै पोखर के पास मोहल्ले की शोभा देवी को उसके बेटे अमित और उसकी पत्नी मुस्कान और एक और बेटे दीपक की पत्नी पूनम ने बुधवार को ही मारपीट कर घर से निकाल दिया था. घर से निकाले जाने के बाद शोेभा देवी को मोहल्ले के लोगों ने आश्रय दिया. […]
भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के अम्बै पोखर के पास मोहल्ले की शोभा देवी को उसके बेटे अमित और उसकी पत्नी मुस्कान और एक और बेटे दीपक की पत्नी पूनम ने बुधवार को ही मारपीट कर घर से निकाल दिया था. घर से निकाले जाने के बाद शोेभा देवी को मोहल्ले के लोगों ने आश्रय दिया. बुधवार से ही शाेभा देवी ठंड से ठिठुर रही थी. गुरुवार की रात से शोभा देवी चल नहीं पा रही थी. शुक्रवार की सुबह जब मोहल्ले के युवकों को नहीं देखा गया तो उन्होंने अखबार को फोन कर इसकी जानकारी दी.
शोभा देवी ने रोते हुए बताया कि पति ओम प्रसाद गुप्ता की मौत हो चुकी है. उसके मरने के बाद एक बेटा अमित और दोनों बहू मारती है. अब घर नहीं जायेंगे. वह चल पाने में भी असमर्थ थी. वहीं दोनों बहू ने बताया कि वही घर मेंं नहीं रहना चाहती है. हमलाेगों का बनाया खाना नहीं खाती है. इसके बेटे इन्हें कभी नहीं मारते हैं. वहीं हबीबपुर थाना ने मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की.
एक माह मोहल्ले जाकर शोभा देवी के दोनों बेटे और उसकी बहू को समझाया था. थाना के बड़ा बाबू भी आये थे. दोनों बेटे की पत्नी अपनी सास को मारती है. शनिवार को फिर वहां जायेेंगे और उसके बेटे और बहू को मोहल्ले के सामने समझायेंगे. नहीं मानेगी तो पुलिस को कार्रवाई करने को कहेंगे.
मंजूर आलम, मुखिया पति, हबीबपुर पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement