25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया साल: शराब पीने व पिलानेवालों पर कड़ी नजर

भागलपुर : यह पहला नया साल होगा जब पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगा. हर साल शराब के नशे में चौक-चौराहों पर मस्ती करने वाले नये साल में चौक-चौराहों पर मस्ती नहीं कर पायेंगे. लेकिन पुलिस की नजर बचा कर पीनेवालों के लिए शराब के अवैध कारोबार करनेवाले शराब मुहैया कराने की तैयारी में […]

भागलपुर : यह पहला नया साल होगा जब पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगा. हर साल शराब के नशे में चौक-चौराहों पर मस्ती करने वाले नये साल में चौक-चौराहों पर मस्ती नहीं कर पायेंगे. लेकिन पुलिस की नजर बचा कर पीनेवालों के लिए शराब के अवैध कारोबार करनेवाले शराब मुहैया कराने की तैयारी में है. 31 दिसंबर की रात को वे अपने लोगों से शराब की डिलिवरी करायेंगे. बहुत से लोगों ने तो शराब मंगा भी लिया है. सूत्रों की मानें तो लोगों तक शराब पहुुंचाने के लिए होम-डिलिवरी की व्यवस्था तक की गयी है. मारुति वैन से लेकर मोटरसाइकिल की व्यवस्था की गयी है. चलंत शराब पीने के मारूति वैन की व्यवस्था की गयी है.
टाइगर मोबाइल शराब जांचने वाले मशीन के साथ करेंगे गश्ती. इधर एक जनवरी को लेकर पुलिस ने भी विशेष तैयारी कर रखी है. खास कर शराब पीने वालों पर विशेष नजर रखने के लिए पूरे शहर में टाइगर मोबाइल गश्त करेंगे. इतना ही उनके पास ब्रेथ एनलाइजर भी रहेगा. शक होने पर तुरंत मशीन लगा कर जांच की जायेगी. शराब पीने का पता चला तो सीधे जेल भेजने की तैयारी है. सभी पार्क, चौक-चौराहों से लेकर होटल, रेस्टोरेंट पर पुलिस की नजर रहेगी. नयेे साल में हंगामा करनेवालों से निबटने के लिए पुलिस सादी वर्दी में भी तैनात रहेगी. महिला पुलिस की भी तैनाती रहेगी.
पीने के लिए दूसरे राज्य निकले कई लोग. नये साल के आगाज के साथ शराब ना हो यह पीने वालों को नागवार गुजर रहा है. कुछ लोग घूमने के बहाने शराब पीने के लिए अपने दोस्तों के साथ दूसरे राज्य भी चले गये हैं, तो कई जाने की तैयारी में हैं.
ट्रेनों में गश्ती तेज. बाहर से बिहार में शराब लाने के लिए ट्रेन सबसे मुफीद साधन है. नये साल में बंगाल और झारखंड से शराब के कारोबारी ट्रेन से शराब लाने की कोशिश में जुट भी गये हैं. लेकिन उनके इस मंसूबे पर पानी फेरने के लिए रेल पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है. नये साल में ट्रेन में शराब की कोई खेप ना आये, और आये तो पकड़ा जाये इसके लिए ट्रेनों में तलाशी ली जा रही है.
गिफ्ट पैक में रहेगी शराब की बोतल
अवैध रूप से शराब बेचनेवालों ने नये साल मेें लोगों को शराब पिलानेे और उनके घर तक शराब पहुंचाने के लिए नया तरीका भी अपनाया है. पुलिस से नजर बचाने के लिए इन लोगों ने गिफ्ट पैक में शराब की बोतल को पैक कराया है. सूत्रों की मानें तो गिफ्ट पैक बन कर तैयार भी हो गया है. तीस दिसंबर से ही इसकी सप्लाई शुरू हो जायेगी. इस बार शराबबंदी के कारण शराब पीने वाले लोगों को नये साल में शराब खरीदना महंगा पड़ेगा. रॉयल स्टेग एक काॅड की कीमत 1000 रुपये और ब्लंडर स्प्राइट की कीमत 1400 सौ रुपये रखी गयी है. एक जनवरी को कीमत में और इजाफा हो सकता है.
नये साल में कही भी कुछ घटना हो तो इस नंबर पर दें सूचना : एसएसपी
31 दिसंबर की देर रात और नये साल में सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी की गयी है. टाइगर मोबाइल से लेकर हर थाना क्षेत्र में गश्ती गाड़ी गश्त करेगी. शराबियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ब्रेथ एनलाइजर मशीन से भी चेक किया जायगा. उत्पाद विभाग की टीम भी साथ रहेगी. पार्क पर विशेष नजर रहेगी. कहीं भी कोई घटना हो तो इसकी सूचना संबंधित थाना के थानेदार को सूचित करें.
तिलकामांझी थाना 9431822606
बरारी थाना 9431822623
जीरो माइल 9431822618
इशाकचक 9431822600
तातारपुर 9431822603
मोजाहिदपुर 9431822602
हावड़ा जयनगर ट्रेन में शराब के साथ दो धराये
राजकीय रेल पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति को भारी मात्रा में देसी व अंगरेजी शराब के साथ पकड़ा है, जिसमें एक व्यक्ति शराब के नशे में है. शराब सेवन के सत्यापन की कार्रवाई चल रही है. पुष्टि होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पकड़े गये लोगों में एक बरियारपुर के रंजीत शर्मा व दूसरा कल्याणपुर का रंजीत कुमार दुबे बताया जाता है. जीआरपी को आशंका है कि रंजीत शर्मा ने शराब सेवन किया है और जांच रेलवे अस्पताल में करायी जा रही है. रंजीत शर्मा के पास से 40-50 पाउच देसी शराब एवं रंजीत कुमार दुबे के पास से 15-20 बोतल अंगरेजी शराब बरामद हुआ है. शराब बरामदगी कहलगांव और सबौर के बीच हावड़ा जायनगर ट्रेन में हुई है.
नये साल को लेकर पुलिस ने पूूरी तैयारी कर रखी है. खास कर शराब बंदी नियम के बाद नये साल में विशेष रूप से शराब पीने वालों पर नजर रहेगी. मोटरसाइकिल गश्ती से लेकर सभी थाना पुलिस भी शरारती तत्वों पर नजर रखेगी. पार्क, चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. शराब पीने वालाें पर विशेष नजर रखी जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें