Advertisement
प्राचार्य के आने बाद इंजीनियरिंग कॉलेज मामले की होगी समीक्षा
सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में सेकेंड व थर्ड इयर के छात्रों के विवाद से महाविद्यालय प्रबंधन काफी खफा है. जिला प्रशासन के सहयोग से हॉस्टल खाली करा दिया गया है. छात्र कह रहे हैं कि बेवजह तिल को ताड़ बना दिया गया. प्राचार्य के आने के बाद पूरे मामले की समीक्षा होने की बात […]
सबौर : इंजीनियरिंग कॉलेज सबौर में सेकेंड व थर्ड इयर के छात्रों के विवाद से महाविद्यालय प्रबंधन काफी खफा है. जिला प्रशासन के सहयोग से हॉस्टल खाली करा दिया गया है. छात्र कह रहे हैं कि बेवजह तिल को ताड़ बना दिया गया. प्राचार्य के आने के बाद पूरे मामले की समीक्षा होने की बात कॉलेज प्रशासन कह रहा है. फाइनल इयर की परीक्षा 8 जनवरी से होने की वजह से उन छात्रों ने हॉस्टल खाली नहीं किया है.
कहते हैं छात्र : तकरीबन फाइनल इयर में हॉस्टल में 80 छात्र हैं. उन्होंने कॉलेज में ठीक से पढ़ाई नहीं होने की बात कही. छात्रों ने प्राचार्य को लेकर भी कई सवाल उठाये. छात्रों ने कहा कि यहां कई गार्ड हैं लेकिन सुरक्षा में उनकी ड्यूटी नहीं लगायी जाती है. जबकि छात्रावास में रह रही छात्राओं ने बताया कि हमें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. वहां का वातावरण काफी सामान्य दिखा.
कहता है कॉलेज प्रशासन : कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रो आरके झा ने बताया कि फाइनल इयर के छात्रों को परीक्षा की वजह से रहने की इजाजत दी गयी है. काेई अनुशासनहीनता नहीं होगी ऐसा छात्रों से लिखा कर लिया गया है. प्राचार्य बाहर हैं. उनके आते ही पूरे मामले की समीक्षा के बाद कार्रवाई होगी. उधर जीरोमाइल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने कहा कि गुरुवार काे सुबह भी प्रबंधन के मांग के अनुसार हॉस्टल खाली कराने पुलिस पहुंची थी. लेकिन स्वत: ही छात्रों ने हॉस्टल खाली कर दिया था. फाइनल इयर के छात्रों को सभी की सहमति से रहने की इजाजत दे दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement