भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित व्यावसायिक कोर्स की सूची राजभवन ने मांगी है. विवि वेबसाइट पर कोर्स से संबंधित तमाम जानकारी बड़े अक्षरों में अपलोड करने का राजभवन ने विवि को निर्देश दिया है. कोर्स से संबंधित राजभवन ने सूचना मांगी है कि किन कॉलेज व पीजी विभागों में व्यावसायिक कोर्स की पढ़ाई हो रही है. उसकी अद्यतन स्थिति क्या है. कितने कोर्स बंद हो चुके हैं. तमाम चीजों के बारे में रजिस्ट्रार से अविलंब सूचना मांगी गयी है.
हालांकि विवि के तहत 21 व्यावसायिक कोर्स है, इसमें 16 कोर्स ही कॉलेजों व पीजी विभागों में संचालित है. विवि जानकार बताते हैं कि राजभवन को शिकायत मिली थी कि विवि में संचालित व्यावसायिक कोर्स की जानकारी छात्रों को नहीं मिल रही है. लिहाजा सूचना के अभाव में दूसरे विवि में चलने वाले व्यावसायिक कोर्स में नामांकन करा रहे हैं. लिहाजा उन विवि में कोर्स संचालित होते हुए भी छात्र नामांकन नहीं लेते है. राजभवन ने निर्देश जारी कर कहा कि विवि के अमुख जगह पर छात्रों से जुड़ी शिकायत निवारण सेल का कार्यालय खुले. शिकायत निवारण सेल का बड़ा अक्षर में बोर्ड बना कर विवि में लगाये. रजिस्ट्रार प्रो आशुतोष प्रसाद ने बताया कि बुधवार को व्यावसायिक कोर्स से जुड़ी तमाम जानकारी राजभवन को भेज दी गयी है. विवि वेबसाइट पर भी व्यावसायिक कोर्स से जुड़ी तमाम चीज अपलोड कर दी गयी है. इससे पहले भी विवि वेबसाइट पर व्यावसायिक कोर्स से जुड़ी तमाम जानकारी लोड किया गया था.
यह कोर्स हो चुके हैं बंद
एडवांस डिप्लोमा इन पारा मेडिकल (सेल्फ फाइनांस), पीजी डिप्लोमा इन म्यूजियोलॉजी एंड टूरिज्म, डिप्लोमा इन कंप्यूटर कंप्यूटर एप्लीकेशन (सेल्फ फाइनांस), डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड लाइब्रेरी ऑटोमेशन (सेल्फ फाइनांस), सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन व डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड लाइब्रेरी ऑटोमेशन कोर्स, मास्टर ऑफ केमिकल एनालिसिस एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, डिप्लोमा कोर्स इन पोपुलेशन एंड ह्यूमेन रिसोर्स डेवलपमेंट कोर्स वर्तमान में बंद हो चुके हैं. विवि जानकार बताते है कि राजभवन से अनुमति मिलने के बाद विवि ने कोर्स शुरू करने के लिए पत्र संबंधित विभाग को भेजा, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से कोर्स शुरू नहीं हो पाया.
दो माह बीता, ओएमएसपी कोर्स को नहीं मिलती मान्यता
एसएम कॉलेज में चल रहे ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटारियल प्रैक्टिसेस (ओएमएसपी) के लिए राजभवन से दो माह बाद भी मान्यता के निर्देश विवि को प्राप्त नहीं हो पाया है. मान्यता को लेकर राजभवन के प्रधान सचिव ने कोर्स की उपयोगिता के बारे में विवि से पूछा है. मान्यता को लेकर राजभवन से सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. मान्यता नहीं मिलने से इच्छुक छात्राएं कोर्स में नामांकन नहीं ले पा रही है. सत्र भी विलंब होने लगा है. ऐसे में छात्र नेता व छात्राओं में आक्रोश है. कभी भी छात्राओं का गुस्सा फूट सकता हैं.