28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: सुलतानगंज जा रहा था वैन चालक , लूटपाट में मारी गोली

भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर में पिकअप वैन मालिक सह चालक से लूट के प्रयास में अपराधियों ने चालक को गाेली मार दी. घटना मंगलवार की देर शाम की है. गोली वैन चालक रंजीत कुमार रंजन के मुंह के पास लगते निकल गयी. रंजीत सुल्तानगंज नवादा का रहने वाला है. घायल अवस्था में […]

भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के कबीरपुर में पिकअप वैन मालिक सह चालक से लूट के प्रयास में अपराधियों ने चालक को गाेली मार दी. घटना मंगलवार की देर शाम की है. गोली वैन चालक रंजीत कुमार रंजन के मुंह के पास लगते निकल गयी. रंजीत सुल्तानगंज नवादा का रहने वाला है. घायल अवस्था में रंजीत पिकअप वैन चलाते हुए ललमटिया थाना पहुंचा. घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां लोगों से बात की. ललमटिया पुलिस घायल चालक को इलाज के लिए मायागंज स्थित अस्पताल लेकर पहुंची. वैन चालक फिलहाल खतरे से बाहर है.
किसी से कोई दुश्मनी नहीं. रंजीत कुमार रंजन को गोली लगने की सूचना मिलने पर उसके परिजन मायागंज स्थित अस्पताल पहुंचे. परिजनों का कहना है कि रंजीत का किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही रंजीत ने पिकअप वैन खरीदा है. वह वाहन में खलासी भी रखता है, लेकिन मंगलवार को वह अकेले ही वाहन पर था. रंजीत की शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं. रंजीत के पिता ब्रह्मदेव मंडल मजदूरी करते हैं.
बोला जो भी पास में है जल्दी दे दो
पिकअप वैन चालक ने बताया कि वह गुड़हट्टा चौक के पास स्थित एक थोक दुकान से डालडा और तेल लाद कर चला था. रंजीत को इस बात का संदेह है कि हबीबपुर से ही बाइक सवार अपराधी उसका पीछा कर रहे थे. जब वह कबीरपुर रेलवे ब्रिज के पास पहुंचा तो बाइक सवार सामने आ गये. बाइक पर तीन लड़के सवार थे जो स्मार्ट दिख रहे थे. उन तीनों की लंबाई साढ़े पांच फीट से ज्यादा थी. उनमें से दो अपराधी बाइक से उतरे और उसके पास आये और पिस्तौल सटाकर बोले कि उसके पास जो भी वह उसे दे. उस दौरान रंजीत के मोबाइल पर किसी का कॉल आया. रिंग होते ही अपराधियों ने उसका मोबाइल छीन लिया. रंजीत ने जब पास का सामान देने में आनाकानी की तो एक ने उसपर गोली चला दी. गोली आवाज सुन कर लोगों के वहां आने के भय से अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घायल अवस्था में रंजीत वाहन चलाते हुए ललमटिया थाना पहुंचा और थानाध्यक्ष रीता कुमारी से कहा कि वही उसका कल्याण कर सकती हैं. उसने थानाध्यक्ष से कहा कि वह उन्हें पहले से जानता है, इसलिए वह उनके पास ही आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें