भागलपुर : हमेशा विवाद में रहनेवाला इंजीनियरिंग कॉलेज फिर से विवाद से घिर गया है. क्रिसमस डे के मौके पर रविवार को कॉलेज के सेकेंड व थर्ड इयर के छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसको लेकर सेकेंड इयर के छात्र शिकायत करने प्राचार्य के आवास पहुंचे थे. लेकिन प्राचार्य के बाहर रहने के कारण छात्र आक्रोशित हो गये और प्राचार्य के आवास का बल्ब व शीशा आदि तोड़ डाला. मामला बिगड़ता देखे प्रभारी प्राचार्य डॉ मणिकांत मंडल ने जीरोमाइल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक मामला शांत हो चुका था. छात्रों की ओर से मारपीट की
Advertisement
मारपीट के बाद कॉलेज पांच तक बंद
भागलपुर : हमेशा विवाद में रहनेवाला इंजीनियरिंग कॉलेज फिर से विवाद से घिर गया है. क्रिसमस डे के मौके पर रविवार को कॉलेज के सेकेंड व थर्ड इयर के छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसको लेकर सेकेंड इयर के छात्र शिकायत करने प्राचार्य के […]
मारपीट के बाद…
शिकायत थाने में नहीं की गयी है. प्रभारी प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने होस्टल खाली करा दिया है. मामले को लेकर पांच जनवरी तक कॉलेज बंद कर दिया गया है.
जन्मदिन मनाने का किया विरोध : कॉलेज सूत्रों के अनुसार क्रिसमस डे के दिन कार्यक्रम चल रहा था. इसी दिन सेकेंड इयर के एक छात्र का भी जन्मदिन था. कार्यक्रम के दौरान जन्मदिन को लेकर थर्ड इयर के छात्रों ने विरोध कर दिया. इसी विवाद में छात्रों के दोनों गुट कार्यक्रम के दौरान ही भिड़ गये. दोनों ओर से जम कर मारपीट की गयी. इसमें कई छात्र को चोट भी आयी. मामला ज्यादा बिगड़ने पर सेकेंड इयर के छात्र शिकायत करने प्राचार्य आवास पर चले गये. छात्रों को पता चला कि प्राचार्य बाहर हैं. इसके बाद छात्र और उग्र हो गये और प्राचार्य आवास में लगे बिजली के बल्ब, शीशा आदि को तोड़ दिया और बिजली काट दी. इसको लेकर प्रभारी प्राचार्य ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर छात्रावास खाली कराने के लिए पुलिस का सहयोग मांगा. पुलिस के सहयोग से सोमवार को छात्रावास खाली करा दिया गया. पांच जनवरी तक के लिए कॉलेज बंद रखने का निर्णय कॉलेज प्रशासन ने लिया है.
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत
पुलिस ने खाली कराया हॉस्टल
सेकेंड व थर्ड इयर के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
शिकायत करने गये सेकेंड इयर के छात्रों ने प्राचार्य आवास पर भी की तोड़फोड़
सूचना मिलने पर कॉलेज पहुंचे थे. लेकिन तब तक मामला शांत हो गया था. छात्रों के दो गुट के बीच मारपीट हुई थी. हालांकि अब तक किसी छात्र ने घटना की शिकायत थाने में नहीं की है.
राघवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, जीरोमाइल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement