23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद धरना समाप्त

बैंक का लेखापाल का होगा तबादला, प्रमुख,पंचायत प्रतिनिधियों ने शाखा प्रबंधक से की बात बिहपुर : झंडापुर स्टेट बैंक के लेखापाल के अड़ियल रवैये के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने स्टेट बैंक के गेट पर धरना दिया. तीन दिन पूर्व मरणासन्न हालत में पड़ी वृद्धा को पेंशन के लिए परिजन खाट पर लाद कर बैंक […]

बैंक का लेखापाल का होगा तबादला, प्रमुख,पंचायत प्रतिनिधियों ने शाखा प्रबंधक से की बात

बिहपुर : झंडापुर स्टेट बैंक के लेखापाल के अड़ियल रवैये के खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने स्टेट बैंक के गेट पर धरना दिया. तीन दिन पूर्व मरणासन्न हालत में पड़ी वृद्धा को पेंशन के लिए परिजन खाट पर लाद कर बैंक लाये, तो पेंशन राशि का भुगतान हुआ. वृद्धा को बैंक से पुन: घर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. लोगों का आरोप था बैंक के लेखापाल का व्यवहार काफी रूखा व अव्यवहारिक है. लेखापाल का अबिलंब तबादला हो. धरना समाप्त कराने के लिए शाखा प्रबंधक शारिव कौशर पहल किया. प्रमुख रीमा देवी, पवन चौधरी,रवींद्र यादव, ललीत कुमार सिंह, सुनील मिश्र, ब्रजेश चौधरी, रबुल हसन व शैलेश कुमार समेत पूर्व प्रमुख अरविन्द चौधरी आदि ने शाखा प्रबंधक से बात की व बैंक के लेखापाल के तबादला की मांग की.
शाखा प्रबंधक ने कहा कि विभागीय प्रक्रिया पूरी कर तबादला एक सप्ताह में हो जायेगा. लोगों ने एसबीआइ शाखा के सीएसपी में वृद्धापेंशन की अधिकतम राशि 2500 रुपया कराने, सीएसपी के लिमिट को 50 हजार करने,जो किसान केसीसी नहीं ले पायें हैं उन्हें केसीसी देने की मांग की. शाखा प्रबंधक ने मांगों से वरीय अधिकारियों को अवगत करा इस दिशा में सकारात्मक पहल कराने की बात कही. मांगों पर कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद धरना समाप्त हुआ. मौके पर बबलू मंडल, पिंटू शर्मा,संजय डोकानियां, कई पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें