उपलब्धि. रेल पुलिस को दूसरी बार मिली सफलता
Advertisement
15 किलो गांजा बरामद
उपलब्धि. रेल पुलिस को दूसरी बार मिली सफलता नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच कटिहार रेल पुलिस उपाधीक्षक एस दास व स्कॉट पार्टी के द्वारा कटिहार स्टेशन से 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस में रविवार को संध्या 19:30 में चेकिंग करते हुए कटिहार से आगे सेमापुर के आसपास महानंदा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में जांच के […]
नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच कटिहार रेल पुलिस उपाधीक्षक एस दास व स्कॉट पार्टी के द्वारा कटिहार स्टेशन से 15483 अप महानंदा एक्सप्रेस में रविवार को संध्या 19:30 में चेकिंग करते हुए कटिहार से आगे सेमापुर के आसपास महानंदा एक्सप्रेस के जनरल बोगी में जांच के क्रम में सीट के नीचे चार बैग में लगभग 15 किलो गाजा बरामद किया है. यह गांजा अज्ञात रूप से रखा था, जिसे रेल पुलिस ने जब्त कर लिया है़.
गांजा की प्राथमिकी नवगछिया रेल थाने में रेल पुलिस अनि कृष्ण बिहारी सिंह के बयान पर दर्ज कर ली गयी है़ पूर्व में भी नवगछिया स्टेशन सहित कई जगहों से गांजा की खेप बरामद हो चुकी है जिसके बाद गांजा तस्करों पर जीआरपी की नजर थी. जीआरपी एसपी ने भी नवगछिया थाना प्रभारी को गाजा की तस्करी को लेकर विशेष ध्यान देने को कहा था. इसी बीच एक बार फिर गांजा की खेप ट्रेन से बरामद होने के बाद जीआरपी में सनसनी फैल गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement