भागलपुर: भारी पुलिस बलों की मौजूदगी में बुधवार को छठे दिन बड़ी खंजरपुर के कानू टोला में मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीनों पर बसे 43 मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया.
सुबह दस बजे से ही अभियान शुरू कर दिया गया था. शाम साढ़े पांच बजे तक अतिक्रमण हटाया गया. इसमें 38 कच्चे एवं पांच पक्के मकानों को भी तोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि पहले नहीं मालूम था कि इतनी संख्या में अवैध रूप से लोगों ने घर बना लिया है.
उन्होंने बताया कि गली-कूची में जिसे जहां मौका मिला घर बना कर रहने लगे थे, पर जब घरों को जेसीबी से तोड़ा जाने लगा तो उन्हें तकलीफ हो रही है. अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जायेगा. वहीं झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति से जुड़े सदस्यों का कहना है कि हमलोग इसके विरोध में जिलाधिकारी के यहां धरना व अनशन कार्यक्रम चलायेंगे. उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराना है वे कराएं, पर हमलोगों के लिए भी कुछ सोचें. अतिक्रमण हटाओ अभियान में सदर एसडीओ सुनील कुमार, सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, डीसीएलआर सुबीर रंजन, जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण, सर्किल इंस्पेक्टर, निताय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.