पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीवीर पहाड़ी पर स्थित मां अठारह भुजी के चोरी गये आभूषणों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. शनिवार को पीरपैंती के अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती व ईशीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने मंदिर परिसर में रहने वाले पुरोहितों और कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के आधार पर रात में मंदिर में आने वालों की सूची तैयार की जा रही है. उन्होंने इस मामले का शीघ्र खुलासा कर लेने का आश्वासन देते हुए महंत माई जी से अन्न त्याग करने के अपने निर्णय वापस लेने का आग्रह किया.
Advertisement
मंदिर परिसर में रहनेवाले पुरोहितों व संदिग्धों से पूछताछ
पीरपैंती : ईशीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत योगीवीर पहाड़ी पर स्थित मां अठारह भुजी के चोरी गये आभूषणों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. शनिवार को पीरपैंती के अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती व ईशीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने मंदिर परिसर में रहने वाले पुरोहितों और कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने […]
माई जीे से मिले बिहार-झारखंड के भक्त, की आभूषण बनवाने की पेशकश : इधर शनिवार को गोड्डा (झारखंड) जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपिका पांडे, रत्नेश, उमाशंकर, भाजपा नेता ई ललन पासवान सहित बड़ी संख्या में बिहार व झारखंड के जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने महंत जी से मां के जेवरात बनवाने की पेशकश की तथा उनसे अन्न त्याग नहीं करने की गुजारिश की. महंत माई जी ने भक्तों का आभार जताते हुए कहा कि जब तक ऐसे धर्मपरायण लोग हैं तब तक धर्म का नाश नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि मेरे जिंदा रहते भला मां बिना आभूषण के कैसे रह सकती थीं. इसलिए उन्होंने गोरखपुर से आते ही सबसे पहले उसी दिन मां के गहने बनवाकर उन्हें उसी दिन समर्पित कर दिया.
मां अठारह भुजी के चोरी गये आभूषण की खोज में जुटी पुलिस
महंत से भक्तों व पुलिस ने किया अन्न ग्रहण करने का आग्रह
गोड्डा में लूट मामले में सनोखर के मनोज शर्मा सहित सात गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement