भागलपुर : क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर शनिवार को नवयुग विद्यालय में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के सचिव हरिशंकर महेशेका, दिनेश महेशेका व प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय एकता, मानव प्रेम,
भाईचारा व सद्भाव का संदेश दिया. बच्चों ने क्रिसमस ट्री सजा कर करौल गाया. बच्चे आकर्षक पोशाक में सांता क्लाउज बन कर टॉफी, बैलून व उपहार बांटा. आगत अतिथियों का स्वागत शिक्षक प्रेमचंद झा ने और मंच संचालन छात्र राज कश्यप ने किया. इस अवसर पर शिक्षक निरंजन दुबे, नीलिमा सिंह, निवेदिता बनर्जी, अर्पणा सिंह, संगीता सिन्हा आदि उपस्थित थी.