भागलपुर : संयुक्त भवन में अब होमगार्ड के जवान दिन-रात तैनात रहेंगे. इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को डीएसपी होमगार्ड को निर्देश दिये. होमगार्ड की तैनाती के लिए डीएसपी होमगार्ड जल्द ही जिला प्रशासन को भी पत्र लिखेंगे ताकि दिये गये जवान की पोस्टिंग स्थायी तौर पर हो सके.
साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त ने भवन निर्माण के अफसरों को भी भवन की मरम्मत करने व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा. प्रभात खबर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समीप बने संयुक्त भवन की हालत को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है. डीएसपी होमगार्ड ने आयुक्त को जानकारी दी कि संयुक्त भवन में सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान थे. मगर वर्ष 2012 में जवान की जिले में कमी हो गयी थी. जवान वापस किया गया था.