भागलपुर : राजकीय बालिका इंटर स्कूल में आयोजित प्रथम एकलव्य अंतर विद्यालय बालिका एथलेटिक्स मीट के उद्घाटन पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि स्कूल को स्मार्ट सिटी से जोड़ा जायेगा. यहां ई-लर्निंग से पढ़ाई के साथ-साथ सारी सुविधाएं छात्राओं को उपलब्ध करायी जायेगी. पांच स्कूलों को स्मार्ट सिटी से जोड़ना है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले इसी विद्यालय में आये थे. चारों ओर जंगल-झाड़ उगे थे. खेल मैदान की स्थिति खराब थी. आज खेल मैदान की स्थिति बदल गयी है. वर्ष 2017 के विभिन्न योजनाओं के तहत खेल मैदान को और बढ़िया किया जायेगा. खेल को लेकर सारी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से अंदर छिपे प्रतिभा निखर कर सामने आयेंगे. महिला खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम के साथ-साथ अपना भी नाम रोशन करें.