नोटबंदी. यूको बैंक की अकबरनगर शाखा में तीसरी बार ग्राहक हुए उग्र
Advertisement
ग्राहकों ने किया रोड जाम, हंगामा
नोटबंदी. यूको बैंक की अकबरनगर शाखा में तीसरी बार ग्राहक हुए उग्र नोटबंदी के बाद आसानी से पैसे की निकासी नहीं हो पाने से परेशान ग्राहकों का गुस्सा गुरुवार को फिर फूट पड़ा. पैसे निकासी के लिए यूको बैंक की अकबरनगर शाखा पहुंचे ग्राहकों ने बैंक कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा […]
नोटबंदी के बाद आसानी से पैसे की निकासी नहीं हो पाने से परेशान ग्राहकों का गुस्सा गुरुवार को फिर फूट पड़ा. पैसे निकासी के लिए यूको बैंक की अकबरनगर शाखा पहुंचे ग्राहकों ने बैंक कर्मियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और फिर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 80 को बैंक के समीप जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने बैंककर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यह तीसरा मौका था जब बैंक में ग्राहकों ने हंगामा और रोड जाम किया.
अकबरनगर : ग्राहकों का आरोप था कि एक सप्ताह से वे लोग पैसा निकासी के लिए बैंक का चक्कर काट रहे है, लेकिन बैंक कर्मी पैसा नहीं देते हैं. हर रोज बैंक के बाहर ग्राहक कतार में खड़े होते हैं. बैंक कर्मी मुख्य गेट बंद कर कामकाज करते हैं. ग्राहकों को बैंक के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाता है. दिन के दो बजे के बाद बैंक कर्मियों के चहेते लोग पैसे की निकासी करते हैं. आम लोग पैसे के लिए भटक रहे हैं. पैसे नहीं निकाल पाने के कारण रोजमर्रा के सामान नहीं खरीद पा रहे हैं. खेतीबारी चौपट हो रही है. इस बीच जाम की सूचना पर अकबरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्राहकों को समझाते हुए जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद नहीं थे. बैंक के अन्य कर्मियों ने बताया कि एक सप्ताह से बैंक में कैश नहीं आ रहा है. इस कारण निकासी नहीं हो पा रही है. मुख्य ब्रांच से पैसा उपलब्ध कराने की मांग की गयी है.
बैंक के लेनदेन की जांच कराने की मांग
इधर ग्राहकों का आरोप है कि बैंक में हर रोज पर्याप्त पैसे आ रहे हैं, लेकिन बैंक कर्मी आम ग्राहकों को पैसे नहीं देते. वे लोेग अपने रिश्तेदारों और चहेते को कमीशन लेकर पैसे दे रहे हैं. बैंक कर्मियों के कामकाज की जांच करायी जाये. यदि जांच नहीं करायी गयी तो बैंक में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी जायेगी. मालूम हो कि नोटबंदी के बाद इस बैंक के ग्राहक तीन बार सड़क जाम कर चुके हैं.
बैंककर्मियों पर लगाया मनमानी का आरोप
कहा, एक सप्ताह से नहीं हो रही निकासी
एनएच पर बैठे महिला-पुरुष.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement