स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड की पहली बैठक, चार योजनाओं पर मुहर
Advertisement
सड़क-ट्रैफिक होगा दुरुस्त
स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड की पहली बैठक, चार योजनाओं पर मुहर बोर्ड में कंपनी गठन संबंधी प्रस्ताव पर मंजूरी, केंद्र व राज्य को भेजा जायेगा पत्र राज्य के वर्ष 2016-17 के बजट में स्मार्ट सिटी के काम को लेकर राशि का प्रावधान यातायात नियम का उल्लंघन करनेवाले की ली जायेगी तसवीर, कार्रवाई होगी भागलपुर […]
बोर्ड में कंपनी गठन संबंधी प्रस्ताव पर मंजूरी, केंद्र व राज्य को भेजा जायेगा पत्र
राज्य के वर्ष 2016-17 के बजट में स्मार्ट सिटी के काम को लेकर राशि का प्रावधान
यातायात नियम का उल्लंघन करनेवाले की ली जायेगी तसवीर, कार्रवाई होगी
भागलपुर : अगले छह माह में भागलपुर शहर स्मार्ट दिखने लगेगा. भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड की बुधवार को एक होटल में हुई पहली बैठक में सबसे पहले होनेवाले चार कामों को मंजूरी दी गयी. इनमें भागलपुर की ट्रैफिक की समस्या को सुधारने, ऐतिहासिक विरासतों को संवारने, बरारी सीढ़ी घाट से विक्रमशिला पुल घाट तक घूमने के लिए सड़क का निर्माण और लाजपत पार्क के सौंदर्यीकरण को शामिल किया गया है. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कंपनी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी व सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की मौजूदगी में अगले छह महीने में इन चार कामों को पूरा कर लेने का दावा किया गया.
कंपनी के गठन का प्रस्ताव पारित : बोर्ड की बैठक में कंपनी के गठन संबंधी प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसे केंद्र व राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा. राज्य सरकार भी वर्ष 2016-17 के बजट में स्मार्ट सिटी को लेकर राशि देगी. बोर्ड से कंपनी गठन का प्रस्ताव व योजना जाते ही केंद्र का भी बजट जारी हो जायेगा. पहली बैठक में बोर्ड
के मनोनीत
स्मार्ट शहर में…
निदेशक जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, शहरी विकास मंत्रालय से नामित सदस्य अपर सचिव सुनील कुमार, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव रामनिवास पांडेय, स्पर टीम की लीडर श्रीपर्णा अय्यर उपस्थित थीं. एसएसपी मनोज कुमार इस बैठक में उपस्थित नहीं हो सके. कंपनी जल्द ही चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सचिव, इंटरनल ऑडिटर की सेवाएं लेगी.
बोर्ड की पहली बैठक का दीप जला कर िकया गया िवधिवत उद्घाटन. देखें पेज 05
पहले ये चार काम होंगे
ट्रैफिक में सुधार : मायागंज अस्पताल चौक से नया बाजार चौक होगा स्मार्ट : मायागंज के जेएलएनएमसीएच अस्पताल चौक से लेकर डीएम कोठी होते हुए तिलकामांझी चौक, आदमपुर चौक होते हुए नया बाजार चौक को स्मार्ट सड़क की
ट्रैफिक में सुधार…
तर्ज पर विकसित किया जायेगा. सड़क और उसके दोनों किनारों को नये तरीके से बनाया जायेगा. सड़क के सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिगनल, सीसीटीवी और ट्रैफिक उल्लंघन करनेवालों के फोटो खींचने की व्यवस्था होगी. कार्रवाई के लिए यह फोटो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में चला जायेगा. सड़क की दोनों तरफ ढलान होगी ताकि बारिश का पानी न ठहरे. बिजली व टेलीकॉम के तार अंडरग्राउंड होंगे और स्ट्रीट लाइट के लगे पोल पर वाइ-फाइ उपकरण होगा. प्रत्येक चौराहों पर जेब्रा क्राॅसिंग होगी. सड़क पर स्ट्रीट वेंडर के लिए कुछ-कुछ जगह कियोस्क बनेंगे. इसके अतिरिक्त सड़क किनारे दुकान लगाना वर्जित होगा. मॉडल के तौर पर सड़क का विकास और इस दौरान आनेवाली कठिनाई का अध्ययन करके आगे की योजना बनेगी.
पर्यटन का विकास : घूमने के लिए गंगा किनारे बनेगी सड़क : गंगा के किनारे पर्यटन का विकास करने के लिए बरारी सीढ़ी घाट से पुल घाट किनारे पर लोगों को घूमने के लिए सड़क बनायी जायेगी. इस पर वाहन नहीं चलेंगे. घाट के किनारे को दुरुस्त किया जायेगा. बूढ़ानाथ व इससे सटे घाट का सौंदर्यीकरण होगा.
शहरी विरासत
हैरीटेज वॉकवे व पुरानी इमारतों को ठीक करना : शहर की पहचान वाली विरासत में सबसे पहले शरतचंद्र से जुड़े स्थल का विकास करेंगे. शरतचंद्र का द्वार बनेगा और वहां से सड़क के दोनों ओर नाला को ढका जायेगा. ट्रैफिक पर वाहनों की रफ्तार धीमी करने के लिए सड़क पर विशेष तारकोल बिछाये जायेंगे. पुरानी इमारत में नौलखा कोठी व घंटाघर चौक पर सजावटी लाइटें लगेंगी. बुनकर सेवा केंद्र का भी जीर्णोद्धार कर पर्यटक स्थल बनाये जायेंगे.
सैर-सपाटा : लाजपत पार्क का सौंदर्यीकरण
शहर के सैंडिस की तर्ज पर लाजपत पार्क का भी विकास होगा. इस पार्क के अंदर पैदल चलनेवालों का पथ, पौधरोपण, सांस्कृतिक कांप्लेक्स बनेंगे. पूर्वी शहरवासी के लिए सैंडिस पार्क घूमने-फिरने के लिए है. मध्य शहरवासी के लिए लाजपत पार्क के साथ ही उसके चहुंओर सड़क मरम्मत की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement