बिहपुर : बिहपुर प्रखंड की बीडीओ छाया कुमारी पर प्रखंड कार्यालय का माहौल अराजक बनाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रमुख रीमा देवी पंचायत समिति सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. इन लोगों ने एक सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम, कमिश्नर, मंत्री और मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है.
Advertisement
बिहपुर बीडीओ के खिलाफ प्रमुख व पंसस ने खोला मोरचा
बिहपुर : बिहपुर प्रखंड की बीडीओ छाया कुमारी पर प्रखंड कार्यालय का माहौल अराजक बनाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड प्रमुख रीमा देवी पंचायत समिति सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. इन लोगों ने एक सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम, कमिश्नर, मंत्री और मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है. प्रमुख रीमा देवी ने अपने कार्यालय में प्रेस […]
प्रमुख रीमा देवी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि प्रखंड कार्यालय में बीडीओ उनकी बात तक नहीं सुनती हैं. उनके कार्यालय पहुंचने पर वह उठकर अपने आवास आवास चली जाती हैं.
प्रमुख ने कहा कि कन्या विवाह योजना मद में 70 लाख की राशि उपलब्ध है, जो 1400 लाभुकों के बीच वितरित की जानी है. प्रखंड में 2012 से लाभुकों की राशि लंबित है. पंसस की बैठक में बीडीओ ने कहा था कि चेक का वितरण 17 दिसंबर से होगा, लेकिन आजतक नहीं हो पाया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों से मांगे गये कागजात लाभुको ं ने अब तक तीन बार पंचायत सचिव, टोला सेवक व विकास मित्र को दिये हैं, लेकिन लाभुकों को फिर से वही कागजात देने को कहा जा रहा है.
लाभुक कभी प्रतिनिधि तो कभी प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. कूपन लेने सेे अब तक 30 प्रतिशत लोग वंचित हैं. बीडीओ को चार अक्तूबर को पत्र भेज कर प्रधानमंत्री आवास सहायकों की बैठक बुलाने के कहा गया, लेकिन बीडीओ ने बैठक बुलाना उचित नहीं समझा. । प्रमुख ने कहा कि 2012से ही अगली किष्त के लिए इंदिरा आवास राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. डीलर के यहां अनाज गबन हो रहा है, प्रखंड में फसल क्षतिपूर्ति वितरण न करके माननीय हाइकोर्ट के आदेश का भी उल्लंघन किया जा रहा है. प्रमुख ने कहा कि एक सप्ताह में यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर धरना दिया जायेगा. प्रेस वार्ता में उपप्रमुख नीलम देवी, पंसस खुर्शीद, पूनम देवी, धनिक सिंह, पिंटू शर्मा, अरविंद चौधरी, विमल शर्मा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement