24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती को लाभकारी बनाने से रुकेगा गांवों से पलायन

विचार गोष्ठी का उद्घाटन करते अतिथि. पीरपैंती : प्रखंड के शेरमारी बाजार में इफ्को बाजार केंद्र का उद‍्घाटन अपर एवं सत्र न्यायाधीश भागलपुर, बॉब फैक्टर इंडिया के प्रमुख शंकर गोयनका, इफ्को के (मानव संसाधन व विधि) निदेशक आरपी सिंह, निदेशक मनीष गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक डॉ ममता कुमारी, डॉ अजय सिंह, सोमेश्वर सिंह ने किया. मौके […]

विचार गोष्ठी का उद्घाटन करते अतिथि.

पीरपैंती : प्रखंड के शेरमारी बाजार में इफ्को बाजार केंद्र का उद‍्घाटन अपर एवं सत्र न्यायाधीश भागलपुर, बॉब फैक्टर इंडिया के प्रमुख शंकर गोयनका, इफ्को के (मानव संसाधन व विधि) निदेशक आरपी सिंह, निदेशक मनीष गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक डॉ ममता कुमारी, डॉ अजय सिंह, सोमेश्वर सिंह ने किया. मौके पर रबी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपर जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा कि इफ्को द्वारा खेती को लाभकारी बनाने के प्रयास से गांवों से पलायन रुकेगा. निदेशक मनीष गुप्ता ने बताया कि इस केंद्र से फिलहाल किसानों को सरकारी दर पर खाद व कीटनाशक मिलेगा. नवयुवकों को स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत प्रशिक्षण देकर रोजगारोन्मुख किया जायेगा. मुख्य वक्ता निदेशक आरपी सिंह ने कहा कि वह अपनी जन्मभूमि का कर्ज उतारने का प्रयास कर रहे हैं.
किसान सुविधा केंद्र का उद‍्घाटन इसकी शुरुआत है. उन्होंने केंद्र में ग्रामीण हेल्थ केयर सेंटर का भी उद‍्घाटन किया, जहां कम पैसे में इसीजी, खून व अन्य जांच के अलावा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह से बेहतर इलाज कराने की जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर बुलबुल सिंह ने आरपी सिंह सहित अतिथियों का पीरपैंती आने पर आभार जताया. मंच संचालन इफ्को के राज्य विपणन प्रबंधक डॉ अजय सिंह ने किया. आयोजन को सफल बनाने में पैक्स प्रबंधक प्रदीप सिंह, बीपी सिंह, अध्यक्ष रंजीत साह, अशोक यादव, त्रिलोकी यादव, मो इस्लाम, अरविंद साह, वैदेहीशरण सिंह, वरमेश्वर राय, शिव बालक तिवारी, भोला यादव, ऋषिकेश सिंह आदि का योगदान रहा. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने इफ्को के निदेशकद्वय का आभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें