तीन लाख नब्बे हजार की निकासी की गयी
Advertisement
खाताधारी के खाते से बिना पूछे निकाल लिया पैसा
तीन लाख नब्बे हजार की निकासी की गयी बैंक ऑफ इंडिया का मामला नवगछिया : नवगछिया हाइवे के पास बैंक ऑफ इंडिया के करीब साठ खाताधारी के खाता छह हजार पांच सौ की निकासी होने के बाद बैंक पहुंचे खाताधारियों ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर से ली, तो मैनेजर ने यह कह कर टाल दिया […]
बैंक ऑफ इंडिया का मामला
नवगछिया : नवगछिया हाइवे के पास बैंक ऑफ इंडिया के करीब साठ खाताधारी के खाता छह हजार पांच सौ की निकासी होने के बाद बैंक पहुंचे खाताधारियों ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर से ली, तो मैनेजर ने यह कह कर टाल दिया कि इसके लिए मेन ब्रांच नोएडा जाना पड़ेगा. खाताधारी रूपेश कुमार, निवास कुमार, अमोल यादव सहित 60 खाताधारी सभी गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तरा निवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एनडीसी कंपनी द्वारा लत्तरा मध्य विद्यालय में ट्रेनिंग दी गयी, जिसमें कहा गया कि ट्रेनिंग के बाद सात हजार पांच सौ सभी के खाता में दिया जायेगा.
ट्रेनिंग में मिलनेवाली फैसिलिटी भी नहीं दी गयी, जबकि अपने स्तर से चाय नाश्ता का बंदोबस्त करना पड़ता था. मंगलवार को खाताधारी बैंक ऑफ इंडिया पहुंच कर अपने खाता की जानकारी ली तो खाते में 7500 आया, मगर अगले ही दिन उसे 6500 निकाल लिया गया था. इसकी खबर खाताधारकों को नहीं दी गयी. अब उनके खाते में ₹1000 ही बच गये. खाताधारियों ने कंपनी व बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से पैसे की निकासी का आरोप लगाया है.
कहते हैं बैंक मैनेजर
बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर मनीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत दी जाने वाली ट्रेनिंग दृष्टि कंपनी द्वारा अलग- अलग स्किल डेवलपमेंट करना है. ट्रेनिंग के दौरान होने वाले खर्च 6500 है , वह कंपनी द्वारा काट लिया जाता है. नोएडा मेन ब्रांच से ही काटा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement