23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड चौड़ाई व मकान को ध्यान में रख बनेगा डीपीआर

भागलपुर: सड़क की वर्तमान चौड़ाई और नवनिर्मित मकान को ध्यान में रख कर अब भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज का डीपीआर बनेगा. सात साल से ब्रिज निर्माण अटका रहा. इस दौरान भीखनपुर से लेकर शीतला स्थान चौक तक सड़क के दोनों किनारे सैकड़ों पक्के मकान बन गये. मकान तोड़ कर फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण संभव नहीं […]

भागलपुर: सड़क की वर्तमान चौड़ाई और नवनिर्मित मकान को ध्यान में रख कर अब भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज का डीपीआर बनेगा. सात साल से ब्रिज निर्माण अटका रहा. इस दौरान भीखनपुर से लेकर शीतला स्थान चौक तक सड़क के दोनों किनारे सैकड़ों पक्के मकान बन गये.

मकान तोड़ कर फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण संभव नहीं हो सकता है. पर्याप्त जगह के लिए भूमि अधिग्रहण भी लंबी प्रक्रिया होगी. लिहाजा नक्शे को शॉर्ट कर ब्रिज का डीपीआर बनाया जायेगा. इस वजह से पुल की या लंबाई या चौड़ाई में कमी आने की भावना है. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों के अनुसार शीतला स्थान चौक (मिरजानहाट) से भीखनुपर गुमटी नंबर दो के बीच 1110 मीटर लंबा फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण होना है. अब नये सिरे से डीपीआर बनने के बाद ब्रिज की सही लंबाई और चौड़ाई स्पष्ट होगी.
भोलानाथ पुल होकर एक लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं : भोलानाथ पुल होकर एक लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं और रोजाना घंटों जाम लगता है. फ्लाई ओवर का निर्माण होने से दक्षिणी क्षेत्र समेत इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य जगहों के लोगों को राहत मिलेगी.

यह पुल दक्षिणी शहर को जोड़ता है. इशाकचक, लालूचक, शिवपुरी कॉलोनी, बासुकिनाथ कॉलोनी, कलबगंज, सिकंदपुर, मिरजानहाट, हसनगंज, कमलनगर कॉलोनी, मोहद्दीनगर, बबरगंज, मोजाहिदपुर, अलीगंज, कोइली-खुटाहा, बैजानी, फुलवड़िया, पुरैनी समेत बांका, गोड्डा आदि जगहों के लोग प्रतिदिन इस रास्ते से गुजरते हैं. पुल छोटा रहने के चलते जलजमाव की समस्या रहती है. बारिश के मौसम में समस्या गंभीर हो जाती है.
अगले चुनाव से पहले बनेगा भोलानाथ फ्लाई ओवरब्रिज
नगर विधायक अजीत शर्मा का कहना है कि अगले चुनाव से पहले भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज बन जायेगा. मकान तोड़ कर ब्रिज नहीं बन सकता है. इस वजह से सड़क की चौड़ाई और मकान को ध्यान में रख कर नक्शा शॉर्ट किया जायेगा और डीपीआर बनेगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि यह भागलपुर का प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि हमारा प्रोजेक्ट है. इसलिए अब यह प्रोजेक्ट अटकेगा नहीं.
भोलानाथ फ्लाई ओवरब्रिज
भीखनपुर से शीतला स्थान चौक तक सड़क के दोनों किनारे बने हैं सैकड़ों पक्के मकान, तोड़ कर ब्रिज का निर्माण संभव नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें