बिजली आपूर्ति होने पर ही कामकाज सामान्य हो पाता है. मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत खुले केंद्र में अक्सर कोई न कोई अव्यवस्था अभी तक चली आ रही है. शुरू में केंद्र में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलने से कामकाज नहीं हो रहा था. कर्मियों की कमी से काम प्रभावित रहा. केंद्र में आपातकालीन सुविधा के लिए जेनरेटर सेट लगाये गये हैं. तेल की किल्लत से जेनरेटर चालू नहीं होता है. केंद्र पर तैनात कर्मियों ने कहा कि बिजली कट के दौरान वह दोबारा बिजली आपूर्ति का इंतजार करते हैं.
Advertisement
डीआरसीसी केंद्र बिजली कटौती से प्रभावित
भागलपुर: बरारी स्थित जिला परामर्श सह निबंधन केंद्र में उच्च क्षमता का जेनरेटर इन दिनों शोपीस बन गया है. जेनरेटर के नहीं चलने से बुधवार को बरारी फीडर से की गयी बिजली कटौती का असर केंद्र के कामकाज पर पड़ा. पूरे दिन केंद्र में कोई कामकाज नहीं हुआ और आनेवाले छात्र निराश होकर वापस लौटे. […]
भागलपुर: बरारी स्थित जिला परामर्श सह निबंधन केंद्र में उच्च क्षमता का जेनरेटर इन दिनों शोपीस बन गया है. जेनरेटर के नहीं चलने से बुधवार को बरारी फीडर से की गयी बिजली कटौती का असर केंद्र के कामकाज पर पड़ा. पूरे दिन केंद्र में कोई कामकाज नहीं हुआ और आनेवाले छात्र निराश होकर वापस लौटे. केंद्र के कर्मियों के अनुसार बिजली कट से अक्सर जेनरेटर सेट नहीं चलाया जाता है.
बिजली आपूर्ति होने पर ही कामकाज सामान्य हो पाता है. मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत खुले केंद्र में अक्सर कोई न कोई अव्यवस्था अभी तक चली आ रही है. शुरू में केंद्र में इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलने से कामकाज नहीं हो रहा था. कर्मियों की कमी से काम प्रभावित रहा. केंद्र में आपातकालीन सुविधा के लिए जेनरेटर सेट लगाये गये हैं. तेल की किल्लत से जेनरेटर चालू नहीं होता है. केंद्र पर तैनात कर्मियों ने कहा कि बिजली कट के दौरान वह दोबारा बिजली आपूर्ति का इंतजार करते हैं.
सात निश्चय का हाल
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड : दो आवेदन का आया अप्रूवल – जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 29 अभ्यर्थी ने आवेदन किया. इसमें से थर्ड पार्टी जांच में 22 का जांच आया है. दो आवेदन को कार्ड देने के लिए कहा है.
कुशल युवा कार्यक्रम का होगा आगाज : कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 441 युवाओं की सूची बनी है. इन्हें संबंधित ब्लॉक में बने बीआरसीसी केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम के माध्यम से गुरुवार को इसका आगाज करेंगे. कुशल युवा कार्यक्रम में कंप्यूटर सहित अन्य तकनीकी स्किल 240 घंटे के प्रशिक्षण में मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement