सहकारिता मंत्री ने पुरैनी में उद्यमी महिलाओं को किया संबोधित
Advertisement
स्वावलंबी बनेंगी महिलाएं: मंत्री
सहकारिता मंत्री ने पुरैनी में उद्यमी महिलाओं को किया संबोधित जगदीशपुर : सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने रविवार को पुरैनी में उद्यमी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार हरसंभव सहायता करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के […]
जगदीशपुर : सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने रविवार को पुरैनी में उद्यमी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सरकार हरसंभव सहायता करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. सरकारी नौकरी मे भी महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान कर दिया गया है.
मंत्री प्रभात नारी शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेट में महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद देखने पुरैनी पहुंचे थे. समिति की अध्यक्ष पूनम देवी ने तैयार उत्पादों को दिखाते हुए मंत्री से सरकारी स्तर से उद्यमी महिलओं को सहयोग देने का अनुरोध किया. मंत्री ग्रुप की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये प्लास्टिक, रेशम की बनी सामग्री, लहठी, तौलिया, साड़ी, रसोई सामग्री, लड़कियों के लिए सूट, स्वेटर आदि उत्पादों को देख काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं काफी हुनरमंद हैं लेकिन इनके उत्पादों के लिये बाजार उपलब्ध नही है. इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण देकर सबल बनाने की आवश्यकता है, ताकि ये अपने उत्पादों को बड़े मार्केट मे भी उतार सकें. मौके पर मुखिया मुष्तकीम अंसारी, मो अकबर, अली मंजूर सहित बड़ी संख्या मे महिलाए थीं.
मंत्री का युवा राजद ने किया स्वागत : सहकारिता मंत्री व युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो कारी शोहेब का भागलपुर के सर्किट हाउस में युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बुके भेंट कर स्वागत किया. प्रदेश प्रवक्ता ने मंत्री को सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी जनसमस्याओं से अवगत कराया. मौके पर जिला पर्षद पप्पू यादव, युवा राजद के जिला अध्यक्ष मो मेराज अख्तर उर्फ़ चांद,गुड्डू यादव, मो इरशाद फतेहपुरी, रंजीत गुप्ता, मो अमजद, मो मोजम्मिल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement