17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप से सरेशाम 2.25 लाख की लूट

कहलगांव/घोघा : कहलगांव थाना क्षेत्र के पकड़तल्ला स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप शारदा एंड संस से शनिवार की शाम अपरधियों ने 2.25 लाख रुपये लूट लिये. चार नकाबपोश अपराधियों ने देसी पिस्तौल का भय दिखा घटना को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अन्य दिनों की तरह पेट्रोल पंप पर डीजल की बिक्री हो रही […]

कहलगांव/घोघा : कहलगांव थाना क्षेत्र के पकड़तल्ला स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप शारदा एंड संस से शनिवार की शाम अपरधियों ने 2.25 लाख रुपये लूट लिये. चार नकाबपोश अपराधियों ने देसी पिस्तौल का भय दिखा घटना को अंजाम दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अन्य दिनों की तरह पेट्रोल पंप पर डीजल की बिक्री हो रही थी. देर शाम 06:50 बजे दो बाइक पर सवार चार युवक आये और सीधे काउंटर की ओर बढ़ गये. पहले उन लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ कर फेंकने का प्रयास किया, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन लोगों ने उसका तार नोंच दिया. फिर अपराधियों ने काउंटर पर
पेट्रोल पंप से…
बैठे मैनेजर शंभू कुमार सिंह को देसी पिस्तौल दिखाकर काउंटर से पैसे मांगे. मैनेजर के इनकार करने पर पिस्तौल के बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया. बगल में बैठे सहयोगी रमेश कुमार बचाने गये तो उसे भी दूसरे अपराधियों ने पीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद लुटेरों ने काउंटर से करीब सवा दो लाख रुपये लूट लिये. बाहर निकलने पर सफाइकर्मी विष्णु के साथ भी मारपीट की और उसके पास से भी कुछ पैसे छीन लिये. इसके बाद लुटेरे बाइक पर सवार होकर लगभग 06:55 बजे निकल गये. घायलों ने 06:58 बजे कहलगांव थाना को फोन से डकैती की सूचना दी. पुलिस 07:10 तक पंप पर पहुंच कर जांच में जुट गयी.
पेट्रोल पंप पर नोजलमैन मृत्युंजय कुमार बाहर में ग्राहकों को तेल दे रहा था. अपराधियों के बाहर निकलकर भागने के बाद उसे घटना का आभास हुआ. जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक सभी भाग निकले थे. उसने बताया कि सभी अपराधी 30–35 साल के थे और मुंह कपड़े से ढंके हुए थे. सामान्य तौर पर ठंड में अक्सर ग्राहक मुंह ढंक कर ही आते हैं, इसलिए किसी को उन पर शक नहीं हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही कहलगांव के एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल तथा थाना प्रभारी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. सभी घायलोंं का इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि अपराधियों के आने–जाने के रास्ते का जायजा लिया जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
कहलगांव के पकड़तल्ला के पास की घटना
चार नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
तीन कर्मियों को किया घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें