भागलपुर : स्मार्ट सिटी के लॉचिंग के दिन स्मार्ट सिटी के सॉवेनियर की भी लॉचिंग होगी. इस सॉवेनियर का प्रिंट पटना में किया जायेगा. इसके लिए टीम पटना के लिए रवाना हो गयी है. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को एक टीम को पटना के लिए रवाना दिया है. एक सप्ताह में सॉवेनियर का प्रिंट होकर भागलपुर आ जायेगा.
सॉवेनियर के प्रथम पृष्ठ पर शहर के धरोहर और विदेश में भागलपुर को पहचान दिलाने वाले भागलपुरी सिल्क को प्रमुखता से स्थान दिया जायेगा.प्रथम पेज पर तिलकामांझी चौक पर तिलकमांझी की प्रतिमा, विक्रमशिला सेतु, भागलपुर सिल्क, गंगा और घंटाघर चौक के स्मारक का चित्र रहेगा.