कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में बर्फवारी व पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड
Advertisement
तापमान के बीच का अंतर घटा,बढ़ी ठंड
कश्मीर व हिमाचल प्रदेश में बर्फवारी व पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड भागलपुर : पछुआ हवा की गति बुधवार को कम होने से कोहरा कम हुआ है. गुरुवार को कनकनी भरी ठंड से लोगों को राहत मिली. शुक्रवार को धूंध व कोहरा रहेगा. दोपहर से पहले आसमान साफ हो जायेगा व धूप निकल जायेगी. दो […]
भागलपुर : पछुआ हवा की गति बुधवार को कम होने से कोहरा कम हुआ है. गुरुवार को कनकनी भरी ठंड से लोगों को राहत मिली. शुक्रवार को धूंध व कोहरा रहेगा. दोपहर से पहले आसमान साफ हो जायेगा व धूप निकल जायेगी. दो दिनों तक दिनभर कोहरा छाया रहने से लोगों को ठंड से काफी परेशानी झेलनी पड़ी. हवा में ठंडक ने लोगों में ठिठुरन पैदा कर दी. गुरुवार को भी दोपहर से पहले तक कोहरा छाया रहा. दोपहर में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. बीएयू सबौर भागलपुर के मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 21.2, न्यूनतम 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
97 प्रतिशत आर्दता के साथ 3.9 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है. मौसम विभाग के नोडल पदाधिकार डॉ विरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल मौसम ऐसा ही बना रहेगा. लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं. ठंड और बढ़ेगी, लेकिन कोहरा के छटने की संभावना है. शुक्रवार को पहले से कोहरा कमेगा, लेकिन सुबह-सुबह कोहरा की वहीं स्थिति रहेगी और दोपहर में थोड़ी धूप खिलेगी. शनिवार को दिनभर कोहरा की स्थिति खत्म हो जायेगी.
अभी आर्दता 97 प्रतिशत हो गयी है, इसलिए इसमें कोहरा रहना स्वाभाविक है. शहर में अभी न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस है. अधिकतम और न्यूनतम दोनों के बीच का अंतर काफी कम हो गया है, इससे भी ठंड बढ़ी है. कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फ गिर रहे हैं और पश्चिम की ओर से हवा से हवाओं में ठंडक और कनकनी बढ़ा दी है. हवा अभी 3.9 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement