शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र के सजौर से मनोज गोस्वामी की पत्नी सीमा देवी (20) का शव गुरुवार को पुलिस ने उसके घर से बरामद किया. उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी. ससुरालवालों का कहना है कि पेट में दर्द होने के बाद अचानक उसकी मौत हो गयी. लेकिन, पुलिस मौत के अन्य कारणों पर भी जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि सीमा देवी की शादी छह माह पूर्व हुई थी. उसका मायके खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र में है.
उसकी मौत की सूचना उसके मायकेवालों को दी गयी है. मृतका के पिता व अन्य परिजन थाना नहीं पहुंचे हैं. इस कारण अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. सीमा देवी का पति पुजारी का काम करता है. आत्महत्या सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. मामले का जल्द खुलासा कर लिया जायेगा.