25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्क सिटी की धरातल पर आयेंगी स्मार्ट योजनाएं

भागलपुर : केंद्र की मिनिस्ट्री ऑफ काॅरपोरेट अफेयर्स ने भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया. 24 मई को घोषित हुए स्मार्ट सिटी में बुधवार से कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया. कंपनी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी व सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने एक […]

भागलपुर : केंद्र की मिनिस्ट्री ऑफ काॅरपोरेट अफेयर्स ने भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया. 24 मई को घोषित हुए स्मार्ट सिटी में बुधवार से कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया. कंपनी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी व सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने एक दूसरे को बधाई दी और सिल्क सिटी में स्मार्ट सिटी की योजनाओं को धरातल पर जल्द लाने का आह्वान किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए दोनों ने संयुक्त रूप से कंपनी के बोर्ड की पहली बैठक 21 दिसंबर को होने का एलान किया. बोर्ड की बैठक में सभी नामित सदस्यों की उपस्थिति रहेगी और उसमें बोर्ड में अन्य सदस्यों को शामिल करने का प्रस्ताव

पेश होगा.
सिल्क सिटी के…
शहर के विकास का पेश होगा खाका
कंपनी अध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने के बाद से योजना बनाने पर काम चल रहा है. एक्सपर्ट टीम शहर के विभिन्न जगहों का दौरा कर रही है और कागजी स्तर पर काम हो रहा है. अब यह गतिविधि और तेज होगी. 21 दिसंबर को बोर्ड की बैठक में तमाम योजनाओं को सदस्यों के सामने पेश करेंगे. एक तरह से शहर के चरणबद्ध विकास का खाका पेश होगा. इसमें सभी सदस्यों की मंजूरी ली जायेगी. उन्होंने कहा कि भागलपुर के लोगों के लिए यह एेतिहासिक क्षण है कि राज्य में यह पहला स्मार्ट शहर विकसित होगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि सप्ताह भर में स्मार्ट सिटी की वेबसाइट लांच हो जायेगी और उसमें सुझाव में योजना के बारे में जरूर राय दें.
बनाया जायेगा नया कार्यालय
कंपनी में एक्सपर्ट टीम सहित अन्य कर्मियों के बैठने के लिए आधुनिक तकनीक वाले कार्यालय बनेंगे. यहां पर हर तरह की सुविधा होगी. भागलपुर स्मार्ट सिटी के नाम से वेबसाइट भी बनेगी, जिसमें सभी तरह की जानकारियां आम लोगों के लिए होंगी.
अहम होंगी यह तिथियां
17 दिसंबर: शहर में स्मार्ट सिटी से जुड़ी तमाम योजनाओं पर मैराथन बैठक होगी. प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह सहित तमाम विभागों के आला पदाधिकारी होंगे. बैठक में तमाम योजना पर रायशुमारी होगी. यह भी तय होगा कि शहर को पहली कौन सी योजना की सौगात दी जाये, जो सबसे जरूरी है.
21 दिसंबर: भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड की पहली बैठक होगी. बोर्ड के नामित सदस्यों सहित अन्य नये सदस्य को शामिल किया जायेगा. बोर्ड में अब तक बनी योजना पेश होगी और उसमें से छह माह के अंदर पूरा होने वाली योजनाओं को शुरू करने का प्रस्ताव पारित होगा.
26 दिसंबर: भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के गठन की लांचिंग होगी. इस संभावित तिथि में स्मार्ट सिटी के वृहत खाका को पेश किया जायेगा. स्मार्ट सिटी में कौन-कौन से काम होंगे और उन कामों के होने के औचित्य आदि पर कंपनी के अध्यक्ष व सीइओ विस्तार से जानकारी देंगे.
खुशखबरी : केंद्र से भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी रजिस्टर्ड
कंपनी के अध्यक्ष व सीइओ ने एक-दूसरे को दी बधाई
बोर्ड की पहली बैठक में सदस्यों के विस्तार का प्रस्ताव
अल्पकालिक व दीर्घकालिक अवधिवाली चलेंगी योजनाएं
कई नामचीन कंपनियां एक्सपर्ट के रूप में जुड़ने को तैयार
अल्पकालिक व दीर्घकालिक योजनाएं बनेंगी
शहर में स्मार्ट योजना को जमीन पर उतारने के लिए कंपनी ने अल्पकालिक व दीर्घकालिक दो प्रकार की योजनाएं बनायी हैं. अल्पकालिक योजना को छह महीने में पूरा किया जायेगा, जबकि दीर्घकालिक योजना का डीपीआर छह महीने में एक्सपर्ट टीम तैयार करेगी. इसके बाद उस डीपीआर के अनुसार टेंडर और काम शुरू करने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
यह होगी काम की प्राथमिकता
कंपनी सबसे पहले शहर के ट्रैफिक प्लान व रिवर फंड डेवलपमेंट के तहत गंगा को शुद्ध व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन सहित स्वच्छ भारत के मिशन मोड को आगे बढ़ायेगी.
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन पत्र दिखाते कमिश्नर अजय कुमार चौधरी व नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह.
यह हैं कंपनी के सदस्य
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के अलावा सदस्य के तौर पर वित्त विभाग के संयुक्त सचिव रामनिवास पांडेय, नगर विकास व आवास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल व केंद्र सरकार के प्रतिनिधि सुनील कुमार हैं.
बोर्ड की बैठक में होगा विस्तार
कंपनी के बोर्ड की पहली बैठक में सदस्यों के विस्तार का प्रस्ताव पेश होगा. इसमें मुख्य रूप से जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार के अलावा अन्य अहम विभागों के पदाधिकारी शामिल होंगे. स्मार्ट सिटी में चयनित योजना को लागू करने के उद्देश्य से विभागीय पदाधिकारी को सदस्य बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें