23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैकल्पिक मार्ग बने बिना नहीं टूटे ओवरब्रिज

इसी पुल को तोड़ा जायेगा. पीरपैंती : प्रखंड के उत्तर और दक्षिणी भाग को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला एकमात्र रेल ओवरब्रिज संख्या 91 को तोड़कर नया पुल बनाये जाने की योजना पर चर्चा के लिए बुधवार को प्रखंड के ट्रायसेम भवन में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक […]

इसी पुल को तोड़ा जायेगा.

पीरपैंती : प्रखंड के उत्तर और दक्षिणी भाग को सड़क मार्ग से जोड़ने वाला एकमात्र रेल ओवरब्रिज संख्या 91 को तोड़कर नया पुल बनाये जाने की योजना पर चर्चा के लिए बुधवार को प्रखंड के ट्रायसेम भवन में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक की. बीडीओ ने बताया कि रेल दोहरीकरण कार्य और पुल के पुराना हो जाने के कारण शेरमारी और सुंदरपुर को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज एवं लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास के ओवरब्रिज रेलवे कंट्रोल ब्लास्ट से तोड़ा जाना है. तब तक छोटे वाहनों को मजरोही एवं बसंतपुर के पास अंडर ब्रिज होकर नये पुल बनने तक जाना होगा.
प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, भाकपा नेता व पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, राजद प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद रमण, भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष शिवबालक तिवारी, माकपा नेता अवधेश पोद्दार, बलराम निराला, प्रो भोला यादव, जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव आदि ने पीरपैंती की लाइफलाइन माने जाने वाले इस पुल को तोड़कर नया बनने तक स्टेशन के पूर्वी छोर पर एक समपार बनवाने की मांग की.
सभी ने कहा रेलवे अगर आम लोगों का सहयोग चाहती है तो उसे भी जनता के सहयोग में वैकल्पिक मार्ग बनाना होगा, अन्यथा पुल तोड़े जाने का सभी दलों द्वारा पुरजोर विरोध किया जायेगा. लोगों ने पुल तोड़ने के पूर्व डीआरएम या उनके द्वारा अधिकृत किसी सक्षम पदाधिकारी को वार्ता कर समस्या के समाधान करने कहा कहा. महेशराम पंचायत की मुखिया प्रीति कुमारी, जिला राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रंजीत साह, भजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार, पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव आदि ने बिना वैकल्पिक मार्ग बनाये पुल तोड़ने की कार्रवाई को अव्यवहारिक कदम बताया. बैठक में पूर्व मुखिया अरविंद साह, मोे शहवाज, आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें