28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, एक मरा, पांच जख्मी

एनटीपीसी के भदेर गेट से कुछ पहले लालापुर के पास हुआ हादसा हरचंदपुर से कासड़ी गांव बरात जा रहे थे सभी गंभीर रूप से घायल एक बराती भागलपुर रेफर कहलगांव : एनटीपीसी के भदेर गेट से कुछ दूर पहले लालापुर के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे एक हाइवा ने सामने से आ रहे […]

एनटीपीसी के भदेर गेट से कुछ पहले लालापुर के पास हुआ हादसा

हरचंदपुर से कासड़ी गांव बरात जा रहे थे सभी
गंभीर रूप से घायल एक बराती भागलपुर रेफर
कहलगांव : एनटीपीसी के भदेर गेट से कुछ दूर पहले लालापुर के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे एक हाइवा ने सामने से आ रहे टेंपो को ठोकर मार दी. इस हादसे में ऑटो पर सवार हरचंदपुर के कपिलदेव यादव (35) की मौके पर ही मौत हो गयी और लखन मंडल, अनुज मेहरा, सन्नी कुमार, छविलाल मंडल व टप्पू मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गये. लखन मंडल की कमर टूट गयी है, उसे भागलपुर रेफर किया गया. अन्य चार का इलाज कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार कहलगांव प्रखंड की सिंया पंचायत के हरचंदपुर गांव से बौनी महलदार के बेटे काली महलदार की बरात ओरियप पंचायत के कासड़ी गांव जा रही थी. कुछ लोग ऑटो पर सवार थे. रात लगभग नौ बजे एनटीपीसी के भदेर गेट से थोड़ी दूर पहले लालापुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने ऑटो को धक्का मार दिया.
मुआवजे की मांग : सिंया पंचायत के मुखिया पति नकुल पासवान व सांसद प्रतिनिधि पवन भारती ने कहलगांव के बीडीओ सीओ से बात कर मृतक के परिजन को हादसे को आपदा मानते हुए चार लाख रुपये मुआवजे देने की मांग की है. अधिकारियों ने 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ तथा तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि के तहत मुखिया द्वारा दिलाने का भरोसा दिलाया. नियमानुसार अन्य मदद करने का भी भरोसा दिलाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
शादी का जश्न मातम में बदला
हरचंदपुर के बौनी महालदार के घर शादी का जश्न था. गांव में भी चहल पहल थी. हादसे में कपिलदेव यादव की मौत से पूरे गांव में मातम है. मृतक की पत्नी को आगे पीछे कुछ नहीं सूझ रहा है. उसे एक बेटा और दो बेटी हैं. सभी छोटे हैं. बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें