दुस्साहस. प्रखंड परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड भी हैं तैनात
Advertisement
एक ही रात तीन कार्यालयों में चोरी
दुस्साहस. प्रखंड परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड भी हैं तैनात प्रखंड परिसर स्थित तीन सरकारी कार्यालयों में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोर इन कार्यालयों से कंप्यूटर उठा ले गये. जिस रास्ते से चोरों ने परिसर में प्रवेश किया उधर की दीवार पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी चोर ले गये. प्रखंड परिसर […]
प्रखंड परिसर स्थित तीन सरकारी कार्यालयों में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोर इन कार्यालयों से कंप्यूटर उठा ले गये. जिस रास्ते से चोरों ने परिसर में प्रवेश किया उधर की दीवार पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी चोर ले गये. प्रखंड परिसर में इस वर्ष चोरी की यह चौथी घटना है.
कहलगांव : चोरी की घटना को लेकर बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ राधामोहन सिंह व सबरजिस्टार मदन कुमार चौरसिया ने कहलगांव थाना में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार निबंधन कार्यालय से कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर, तीन सीपीयू, एक वेव कैमरा की चोरी हुई है. मॉनीटर बच गया है. प्रखंड व अंचल कार्यालय से भी इन्हीं सामग्रियों की चोरी हुई है. प्रखंड प्रमुख नूतन देवी के कार्यालय का भी चोरों ने ताला तोड़, लेकिन वहां चोरों को कुछ भी हाथ नहीं लगा.
तीन को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ : इसी वर्ष पंचायत चुनाव के समय कहलगांव व्यवहार न्यायालय के जज के टीटीएस स्थित निवास में हुई चोरी में पकड़े गये खुटहरी गांव के तीन बाल चोर मटरू यादव (12 वर्ष ), अनंत कुमार (12 वर्ष ) व नीरजा (15 वर्ष) को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
जज के घर चोरी की घटना में सामान की बरामदगी के बाद सभी एक माह जेल में भी रहे थे. जज के घर ही चोरी की घटना में शामिल दो अन्य चोर अविनाश व जितेंद्र को पुलिस खोज रही है.
सुरक्षा गार्ड को दिखाया पिस्तौल का भय : एक सुरक्षा गार्ड ने बताया कि चोर सात-आठ की संख्या में थे. मैंने ललकारा तो उन्होंने पिस्तौल का भय दिखाया. मैं दीवार की आड़ में छुप गया. थोड़ी देर बाद साथियों को जगाया.
प्रमुख कार्यालय का भी ताला तोड़ा, प्रखंड परिसर में इस वर्ष चौथी बार हुई चोरी
चोरी के बाद अस्त-व्यस्त पड़ा बीडीओ का चैंबर. फोटो। प्रभात खबर
पहले भी इसी तरह हुई है चोरी
इससे पहले हाल ही में परिसर स्थित मनरेगा व पशु चिकित्सालय के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर कंप्यूटर की चोरी की गयी थी. आश्चर्य की बात यह है कि परिसर के चप्पे-चप्पे में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. तीन-एक का सुरक्षा बल भी है. परिसर में ही एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ व सीओ के आवास हैं और कई सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं. इन सबके बावजूद चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. यही नहीं अब तक हुई चोरी के किसी मामले का खुलासा भी नहीं हो पाया है.
हर बार एक ही रास्ते का उपयोग कर रहे चोर
हर बार चोर प्रखंड परिसर में घुसने के लिए एक ही रास्ता चुनते हैं और एक ही दरवाजे का ताला तोड़ कर प्रवेश करते हैं. सवाल यह उठता है कि चोर जब बार-बार परिसर में घुसने के लिए एक ही रास्ता का उपयोग कर रहे है, तो उस रास्ते को सुरक्षित क्यों नहीं किया जाता? इससे पहले भी इसी अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
प्रमुख का सवाल, हर बार कंप्यूटर की ही चोरी क्यों ?
प्रखंड प्रमुख नूतन देवी ने आरोप लगाते हुये स्पष्ट तौर पर कहा है कि आखिर हर बार हर कार्यालय से कंप्यूटर की ही चोरी क्यों हो रही है. कहीं किसी बड़े गड़बड़झाला को दबाने की तो कोशिश नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement