17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर का पारा 7 से नीचे राज्य में 16 और की मौत, अलर्ट

शीतलहर. 11 दिसंबर को प्रदेश में सबौर सबसे ठंडा, दो िदनों तक राहत की उम्मीद नहीं भागलपुर में ठंड का कहर थम नहीं रहा है. रविवार को पारा लुढ़क कर 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया. बिहपुर में ठंड से एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं कुहासे के कारण ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो […]

शीतलहर. 11 दिसंबर को प्रदेश में सबौर सबसे ठंडा, दो िदनों तक राहत की उम्मीद नहीं

भागलपुर में ठंड का कहर थम नहीं रहा है. रविवार को पारा लुढ़क कर 7 डिग्री से नीचे पहुंच गया. बिहपुर में ठंड से एक बच्चे की मौत हो गयी. वहीं कुहासे के कारण ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है. यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ठंड में समय बिताना पर रहा है.
पटना/भागलपुर : राज्य में ठंड का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में ठंड से 15 और लोगों की मौत हो गयी. रविवार को गया में तीन, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली व नवादा में दो-दो, जहानाबाद, रोहतास, पटना, जमुई व मुजफ्फरपुर में एक-एक लोग की मौत हुई. शनिवार को भी 16 लोगों की जान ठंड से चली गयी थी. पिछले 48 घंटे में कुल 31 लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री रहा, जो
और नीचे िगरा पारा…
सामान्य से 12 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. राज्य में अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी होने से ठंड बढ़ गयी है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट करते हुए सभी सिविल सर्जन को इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के निर्देश में कहा गया है
कि ठंड के कारण डायरिया, सर्दी और खांसी के मरीजों की संख्या अधिक हो जाती है. खासकर बच्चों में निमोनिया की शिकायत अधिक हो जाती है. ऐसे में सर्दी और खांसी के बचाव की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक शशिभूषण कुमार ने बताया कि शनिवार को सिविल सर्जनों की बैठक में उनको विशेष हिदायत दे दी गयी है. अचानक से अधिकतम तापमान में हुई गिरावट से रविवार को लोग दिन भर ठंड से घरों में ठिठुरते रहे और सड़कें खाली रहीं.
दिन भर धूप नहीं निकलने से लोगों को छतों पर भी जाने का मौका नहीं मिला, लेकिन कुछ लोग ठंड में पार्कों का भी मजा लेते दिखे. सुबह में कोहरा अधिक होने से उसे भी छंटने में काफी देर लगा और दिन भर ऐसा लगा कि आसमान में हल्का बादल छाया हुआ है. रविवार को दिन भर पछुआ हवा चली है. पटना. राज्य में ठंड से पिछले 24 घंटों में 14 और लोगों की मौत हो गयी है.
ठंड से बालक की मौत
बिहपुर. प्रखंड की झंडापुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में शनिवार की रात ठंड लगने से मजदूर टीपू मंडल के सात वर्षीय पुत्र पीयूष की मौत हो गयी. उपप्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल ने बताया कि ठंड के कारण बच्चे की हालत बिगड़ गयी, तो उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. टीपू मंडल बीपीएल परिवार का है.
पटना में कक्षा एक तक स्कूल बंद
पटना. शीतलहर व ठंड को देखते हुए कक्षा एक तक (मोंटेसरी, यूकेजी व एलकेजी) सभी स्कूलों को 15 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. वहीं आठवीं क्लास तक के बच्चों की कक्षाएं अब सुबह दस बजे से ही चलेंगी, लेकिन नौवीं से 12वीं तक चलने वाली कक्षाएं अभी पूर्व की तरह नौ बजे से ही चलेंगी. इसको लेकर डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश जारी कर दिया है. डीएम ने कहा कि सुबह में कोहरे व शीतलहर के चलते बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है.
राजधानी समेत 26 ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द
पटना. राजधानी व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेनें (13 जोड़ी) 17 दिसंबर से 15 जनवरी तक सप्ताह में एक दिन रद्द रहेंगी. पूर्व मध्य रेल ने घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी के मद्देनजर यात्रियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि पूर्व मध्य रेल की 13 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद्द किया गया है,
जिनमें दानापुर रेल मंडल से खुलने और गुजरनेवाली छह जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं. इधर ट्रेन परिचालन बाधित होने से विमान कंपनियों ने पटना से अपनी फ्लाइट का किराया चार गुने से अधिक बढ़ा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें