भागलपुर : ठंड का असर जिले की धान की खरीद पर भी पड़ा है. तापमान में गिरने से क्रय केंद्र पर रखे धान के ढेर की नमी घट नहीं रही है. अभी भी धान में नमी की मात्रा 20 से 21 फीसदी है. इस कारण सभी केंद्रों पर धान की खरीद बंद है. धान की […]
भागलपुर : ठंड का असर जिले की धान की खरीद पर भी पड़ा है. तापमान में गिरने से क्रय केंद्र पर रखे धान के ढेर की नमी घट नहीं रही है. अभी भी धान में नमी की मात्रा 20 से 21 फीसदी है. इस कारण सभी केंद्रों पर धान की खरीद बंद है. धान की खरीद में सात और पैक्स जुट गये हैं. पहले से खरीद में 92 पैक्स और चार व्यापार मंडल को अनुमति दी गयी है. धान खरीद को लेकर किसानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी धीमी है. इस समय 3,672 किसानों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया,
इसमें 1,494 किसानों का आवेदन लंबित है.
10 दिसंबर तक हुआ पैक्सों का ऑडिट : पिछले साल धान खरीद में भाग लेनेवाले पैक्सों का ऑडिट हो रहा है. 10 दिसंबर तक ऑडिट हुआ. विभाग ने ऑडिट हो चुके 92 पैक्स को खरीद की अनुमति दी, शेष अन्य पैक्स को ऑडिट के भाग लेने की बात कही.
चार दिन का चलेगा विशेष प्रशिक्षण : सहकारिता विभाग 13, 15, 16 व 19 दिसंबर को चार दिनों तक विशेष प्रशिक्षण शिविर लगायेगा. इसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व सभी कार्यपालक सहायक सहित पैक्स व व्यापार मंडल को प्रशिक्षण दिया जायेगा. चार दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग प्रखंड को ग्रुप में बांटा जायेगा. शिविर में मोबाइल एप से खरीद का ब्योरा देने की प्रक्रिया बतायी जायेगी.
धान में नहीं घट रही नमी, खरीद बंद
99 पैक्स व चार व्यापार मंडलों को खरीद की अनुमति
लंबित पड़े आवेदन, अब नये साल में ऋण मिलने की उम्मीद