12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी.स्मारिका की तैयारी अंतिम चरण में

भागलपुर: 24 दिसंबर को स्मार्ट सिटी के लांचिंग की तैयारी जोरों से चल रही है. लांचिंग में स्मार्ट सिटी के लिए स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा. एसपीवी कंपनी के सीइओ अवनीश कुमार सिंह स्पर के एक्सपर्ट के साथ शुक्रवार को स्मारिका को तैयार करने में लगे रहे. वहीं एक्सपर्ट की बहाली को लेकर तैयारी […]

भागलपुर: 24 दिसंबर को स्मार्ट सिटी के लांचिंग की तैयारी जोरों से चल रही है. लांचिंग में स्मार्ट सिटी के लिए स्मारिका का भी विमोचन किया जायेगा. एसपीवी कंपनी के सीइओ अवनीश कुमार सिंह स्पर के एक्सपर्ट के साथ शुक्रवार को स्मारिका को तैयार करने में लगे रहे. वहीं एक्सपर्ट की बहाली को लेकर तैयारी की जा रही है. स्पर के एक्सपर्ट की टीम द्वारा गंगा घाटों को भी देखा गया. शनिवार को तिलकामांझी से मनाली चौक तक सड़क की नापी की जायेगी.
स्मार्ट सिटी में सफाई के हर वाहन में लगेगा जीपीएस : स्मॉर्ट सिटी के लॉचिंग को लेकर एसपीवी के सीइओ ने स्पर के एक्सपर्ट के साथ तैयारी तेज कर दी है. स्मार्ट सिटी के लोगो से लेकर स्मार्ट सिटी में होने वाले कार्य को भी व्यवस्थित तरीके से कराया जा रहा है. वहीं स्मार्ट सिटी के लॉचिंग में नगर विकास मंत्री और प्रधान सचिव के आने की संभावना बढ़ गयी है. वहीं चर्चा है कि लॉचिंग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं. लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. लॉचिंग में केंद्रीय टीम भी आयेगी. लॉचिंग को लेकर स्पर के टीम लीटर तुषार चक्रवर्ती भगलपुर आयेंगे. सफाई को लेकर चल रहे हर वाहन में लगेगा जीपीएस सिस्टम स्मार्ट सिटी में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. स्मार्ट सिटी में सफाई व्यवस्था को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हर वार्ड में कूड़ा उठाने के लिए लगने वाले ऑटो ट्रीपर सभी ट्रैक्टर,जेसीबी में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा ताकि वार्ड के हर गली में कूड़ा और नालों की सफाई हो सके. उन्होंने कहा कि जीपीएस का कंट्रोल रूप निगम में बनेगा. हर वार्ड में स्वच्छता मित्र सफाई व्यवस्था की देखरेख करेंगे. हर वार्ड में बॉयोमीट्रिक मशीन लगायी जायेगी. उन्होंने कहा कि गली-मोहल्ले के लिए ई- रिक्शा भी रखा जायेगा. कूड़ा को कंपेक्टर मशीन से कम कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि कूड़ा काे खाद में परिणत करानेवाली मशीन शाहकुंड में लगने के बाद उसमें कूड़ा डाला जायेगा.
पुल घाट से सीढ़ी घाट को बनाया जायेगा सुंदर : लॉचिंग के बाद होने वाले कार्य में रिवर फ्रंट के तहत बरारी पुल घाट से लेकर सीढ़ी घाट तक घाट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. तिलकामांझी से मनाली चौक तक सड़क के बीचो बीच डिवाइडर लगाया जायेगा. दोनों तरफ फूल भी लगाये जायेंगे.
मनाली चौक से विवि मार्ग को किया जायेगा वाई-फाई जोन : स्मार्ट सिटी में मनाली चौक से विवि मार्ग तक वाई फाई जोन बनाया जायेगा. इसके लिए एक्सपर्ट की टीम जल्द ही इस मार्ग को देखेगी. वहीं स्टेशन चौक और वेराइटी चौक पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया जायेगा.
स्मार्ट सिटी की लॉचिंग के लिए तैयारी चल रही है. लॉचिंग के समय पांच कार्य की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए जल्द ही टेंडर कर लिया जायेगा. एक्सपर्ट की टीम अपना काम कर रही है.
अवनीश कुमार सिंह, सीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें