दवा व्यवसायी हत्याकांड में एक को िकया गिरफ्तार
Advertisement
दवा व्यवसायी की हत्या पुलिस के लिए बनी चुनौती
दवा व्यवसायी हत्याकांड में एक को िकया गिरफ्तार वीरपुर : जगदर चौक पर बीते मंगलवार को हुए दवा व्यवसायी इनोद कुमार महतो हत्याकांड की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. 24 घंटे बीतने के बाद भी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से […]
वीरपुर : जगदर चौक पर बीते मंगलवार को हुए दवा व्यवसायी इनोद कुमार महतो हत्याकांड की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी है. 24 घंटे बीतने के बाद भी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजन सहित आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
घटना की बाबत मृतक के भाई प्रेम महतो ने वीरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पांच लोग नामजद किया गया है. वीरपुर थानाध्यक्ष एलबी सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नामजद नोनपुर निवासी गोपाल सहनी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. परंतु अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं. इधर घटना के विरोध में व्यवसायियों ने जगदर बाजार बंद रखा. इस घटना से व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
बाजार बंद कर व्यवसायियों ने अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. अन्यथा सड़क पर उतरने को विवश होने का एलान किया. वहीं मृतक इनोद महतो के शुभचिंतकों के द्वारा शव को लाल झंडे से ओढ़ा कर शव यात्रा निकाली गयी. शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों के चेहरे पर गम और आक्रोश साफ झलक रहा था. शवयात्रा में शामिल हुए तेघड़ा के वरिष्ठ भाकपा नेता प्रदीप राय व विशो महतो ने कहा कि बेगूसराय में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह फेल हो चुकी है. विगत 15 दिनों में तीन व्यवसायी सहित कुल पांच लोगों की हत्याओं से पूरा जिला थर्राया हुआ है.
: अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
दवा व्यवसायी हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी है. जिसमें सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. एसपी श्री मिश्र ने दावा किया है कि जल्द ही दवा व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement