बाथ थाना के नया गांव कुमैठा की रहने वाली महिला रूबी देवी बेहोशी की हालत में नवगछिया-खगड़िया के छत्तीसनगर के पास मिली
Advertisement
विवाहिता ने किया विषपान
बाथ थाना के नया गांव कुमैठा की रहने वाली महिला रूबी देवी बेहोशी की हालत में नवगछिया-खगड़िया के छत्तीसनगर के पास मिली भागलपुर : पहले शादी, फिर बच्चे और उसके बाद पति के ही गांव के युवक से प्रेम संबंध. पति-पत्नी और वो के जैसी इस कहानी में फंस कर रूबी देवी मायागंज स्थित अस्पताल […]
भागलपुर : पहले शादी, फिर बच्चे और उसके बाद पति के ही गांव के युवक से प्रेम संबंध. पति-पत्नी और वो के जैसी इस कहानी में फंस कर रूबी देवी मायागंज स्थित अस्पताल पहुंच गयी.
बाथ के नया गांव कुमैठा की रहने वाली रूबी देवी खगड़िया-नवगछिया के बॉर्डर पर अपने एक साल के बच्चे के साथ छत्तीसनगर के पास बेहोशी की अवस्था में पुलिस को मिली. पहले उसे खगड़िया स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां से मायागंज रेफर किया गया और पुलिस उसे लेकर मायागंज पहुंची. रूबी की शादी जगदीशपुर के तीस्ता के रहने वाले सियाराम पासवान के साथ हुई. उसके तीन बच्चे भी हुए. पर इसी बीच ससुराल के ही रहने वाले सुनील पासवान के साथ उसके प्रेम संबंध बन गये. उसी के बाद परेशानी का दौर शुरू हो गया.
पति और प्रेमी के बीच फंसी रूबी को जब कोई रास्ता नजर नहीं आया तो उसने जहर खा लिया. रूबी के जहर खा लेने के बाद फंसने के डर से उसके प्रेमी सुनील पासवान के भाई ने रूबी को बच्चा सहित रोड किनारे फेंक आया. महिला और बच्चे की तकदीर अच्छी थी कि पुलिस की नजर उसपर पड़ गयी उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया. रूबी के पति को प्रेम प्रसंग लेकर कई संदेह है. रूबी फिर से पति के पास जाकर पहले की तरह जिंदगी जीना चाहती है.
जहर खाने से महिला की मौत : भागलपुर. बांका अमरपुर के लोगांय की रहने वाली प्रियंका देवी की जहर खाने से मौत हो गयी. प्रियंका की मां मंजू देवी ने मायागंज स्थित अस्पताल में पुलिस के समक्ष बयान दिया है. उसने कहा है कि प्रियंका पति छह महीने पहले काम के लिए मुंबई गया है. मंजू ने बताया कि उसकी बेटी प्रियंका ने मंगलवार की रात उसे कॉल किया और बताया कि उसने गलती से गेहूं में डालने वाली दवा खा ली है. उसकी तबियत बिगड़ गयी थी. उसे इलाज के लिए मायागंज लाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement