अकबरनगर : अकबरनगर के चौर बहियार मे फंगस से बड़े पैमाने पर बरबाद हुई दलहन फसल की कृषि विभाग के सचिव ने जिला व प्रखंड के अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पीड़ित किसानों ने विभागीय सचिव को आवेदन देकर फसल नष्ट होने की जानकारी दी थी. किसानों ने कहा था कि दलहन की बुआई के बाद पौधा निकलते ही महामारी की चपेट में आ गयी. इसकी जानकारी प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों को दी गयी, लेकिन समय रहते कोई उपाय नहीं किया गया.
सैकड़ों एकड़ फसल जब नष्ट हो गयी, तब कृषि वैज्ञानिकों की टीम भेजी गयी. वैज्ञानिकों की जांच में भी रोग से फसल नष्ट होने की पुष्टि की गयी, जिसकी रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी को दी गयी. समय पर संज्ञान लिया जाता, तो इतने बड़े पैमाने पर क्षति नहीं होती. कृषि सचिव से किसानों ने मुआवजा की मांग की थी. सचिव ने कहा है कि मामले की जांच करायी जायेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.