23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हथियार के बल पर दो जगह बाइक लूटी, छीने मोबाइल फोन

भागलपुर : शहर में हथियार के बल पर दो जगह बाइक लूट लिये व मोबाइल फोन छीन लिया गया. इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मण विवाह भवन के पास मोजाहिदपुर के अलीगंज के रहनेवाले गौरव साह से सोमवार की अल सुबह पौने चार बजे तीन अपराधियों ने बाइक, मोबाइल और पर्स छीन लिया. गौरव अपने दोस्त […]

भागलपुर : शहर में हथियार के बल पर दो जगह बाइक लूट लिये व मोबाइल फोन छीन लिया गया. इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मण विवाह भवन के पास मोजाहिदपुर के अलीगंज के रहनेवाले गौरव साह से सोमवार की अल सुबह पौने चार बजे तीन अपराधियों ने बाइक, मोबाइल और पर्स छीन लिया. गौरव अपने दोस्त मुंदीचक के रहनेवाले राहुल कुमार की बहन की शादी से लौट रहा था. गौरव ने इशाकचक थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने कहा है कि अपराधियों ने उसे पिस्तौल सटा दिया और उसकी बाइक, दो सैमसंग मोबाइल, पर्स जिसमें 29 00 रुपये कैश, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस था, वह छीन लिया.

शहर में हथियार के…
गौरव ने कहा कि उन अपराधियों ने उससे सबकुछ छीनने के बाद सीधे भाग जाने को कहा, नहीं भागने पर जान से मारने की उसने धमकी भी दी.
कपड़े उतारने लगा, पैर पकड़ा तो छोड़ा : गौरव ने बताया कि उससे सबकुछ छीनने के बाद तीनों अपराधी उसके कपड़े उतरवाना चाहता था. उसने अपराधियों का पैर पकड़ा और ऐसा नहीं करने की विनती की तब उसे जाने दिया गया. वहां से निकलने पर गौरव को कुछ लोग एक साथ दिखे तो उसने छिनतई की बात उन्हें बतायी पर उन लोगों ने कहा कि वे बाराती हैं इसलिए कुछ नहीं कर सकते. उसके बाद गौरव अपने दोस्त नीरज कुमार के घर पहुंचा. वहां उसे साथ लेकर वार्ड पार्षद सदानंद मोदी के यहां गया. वहां से पार्षद के भतीजे गुलशन को कॉल किया और वहां से वे मोजाहिदपुर थाना गये. पुलिस उसके साथ घटनास्थल पर पहुंची तो उसे बताया गया कि वह इलाका इशाकचक थाना के अंतर्गत आता है. उसके बाद उसने इशाकचक थाना में मामला दर्ज कराया.
एक ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था
गौरव का कहना है कि तीन अपराधियों में से एक ने दाढ़ी रखा हुआ था. उसकी और एक अन्य अपराधी की हाइट लगभग पांच फीट चार इंच रही होगी. तीसरा लड़का बाइक पर बैठा हुआ था जिसने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था. उसने काले रंग की जैकेट भी पहन रखी थी. एक ने काले रंग का हेलमेट भी पहन रखा था. उसने कहा कि अपराधी शिवपुरी की तरफ भागे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें