आभूषण की दुकान पर आयकर की नजर, जल्द सर्वे के तहत खंगाले जायेंगे नामचीन
Advertisement
बगैर पैन नंबर दिये सोना-चांदी खरीदनेवालों की बन रही सूची
आभूषण की दुकान पर आयकर की नजर, जल्द सर्वे के तहत खंगाले जायेंगे नामचीन जांच के दायरे में आ सकते हैं खरीदने व बेचने वाले के खाता-बही, सीसीटीवी फुटेज से भी लेंगे मदद भागलपुर : नोटबंदी के बाद से कालेधन से आभूषण खरीदने वाले लोगों के घर जल्द ही आयकर की टीम दस्तक दे सकती […]
जांच के दायरे में आ सकते हैं खरीदने व बेचने वाले के खाता-बही, सीसीटीवी फुटेज से भी लेंगे मदद
भागलपुर : नोटबंदी के बाद से कालेधन से आभूषण खरीदने वाले लोगों के घर जल्द ही आयकर की टीम दस्तक दे सकती है. आयकर विभाग आठ नवंबर से लेकर अब तक बगैर पैन नंबर दिये सोने-चांदी खरीदने वाले ग्राहकों की पड़ताल कर रहा है. इसके लिए विभाग नामचीन
आभूषण दुकानदारों के हाल की बिक्री के सोने-चांदी का ब्योरा खंगाल रहा है. इसमें दुकानदार के चालू खाता में जमा राशि से उनके व्यापार का आकलन हो रहा है. जिससे आगे के पड़ताल करने में संबंधित आंकड़े मददगार साबित हो सके.
अगर जरूरत हुई तो सर्वे के दौरान आभूषण की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जायेगी. कुल मिला कर पिछले दिनों सोने व चांदी में लगे कालाधन को उजागर किया जायेगा. अब तक गुपचुप तरीके से पैसों सहित आभूषण की लेन-देन पर नजर रख रही आयकर की टीम कार्रवाई के मूड में है.
तय लिमिट से ज्यादा कैश जमा होने वाले खाते पर नजर : सरकार द्वारा तय लिमिट से ज्यादा कैश जमा कराने वाले खाते पर भी आयकर विभाग की नजर है. सूत्र की मानें तो जांच के दायरे में आने वाले खाता धारकों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई शुरू हो सकती है. फिलहाल, नोट बदलने के लिए बैंकों को रोक दिया गया है. जिस किसी के पास पुराने बड़े नोट हैं वह सीधे खाते में जमा करा रहे हैं. वहीं पेट्रोल पंप, रेलवे, अस्पताल आदि जगहों पर बड़े नोट लेने पर रोक लगी है. इसके चलते कई लोग बैंक खाते में राशि जमा पर कोई तय लिमिट नहीं रहने का भरपूर फायदा उठा रहा हैं. मगर, मौजूदा बड़े नोटों की बदली बंद होने के बाद से इनकम टैक्स विभाग बैंकों के हर खाते पर नजर रख रहा है. सूत्र की मानें तो अगले कुछ दिनों में सरकार द्वारा तय लिमिट से ज्यादा कैश जमा कराने वाले खाता धारकों को जांच के दायरे में लिया जायेगा. उनको जल्द नोटिस और जांच की कार्रवाई शुरू हो सकती है.
ऐसे कर रही आयकर अपना होमवर्क
कहीं बिना पैन दर्ज किये बड़ी संख्या में पुराने नोटों से दो लाख रुपये से कम की कई किस्तों में आभूषणों की बिक्री तो नहीं की जा रही है.
कालाधन को खपाने के लिए अवैध राशि में 20 से 40 प्रतिशत कटौती की भी बात सामने आयी है.
सोने की खरीद-ब्रिकी करने वाले ज्वेलर्स दुकानों की सूची तैयार कर रही है.
À संबंधित दुकानों के चालू खाता सहित मालिक के बचत खाता के लेनदेन को देखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement