कोहरे में लिपटी आयी सुबह, तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिन का पारा
Advertisement
पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड
कोहरे में लिपटी आयी सुबह, तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़का दिन का पारा भागलपुर : इस सीजन में पहली बार लाेगों को रविवार के दिन ठंड का एहसास हुआ. इस ठंड की पटकथा शनिवार की रात में ही मौसम ने रच दी थी, जब रात भर सात किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवा बही. […]
भागलपुर : इस सीजन में पहली बार लाेगों को रविवार के दिन ठंड का एहसास हुआ. इस ठंड की पटकथा शनिवार की रात में ही मौसम ने रच दी थी, जब रात भर सात किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवा बही. इसी का परिणाम रहा कि रविवार की सुबह कोहरे में लिपटी रही, जबकि रविवार को दिन का पारा तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक लुढ़क गया. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. दिन का पारा और गिर सकता है जबकि रात के तापमान में वृद्धि हो सकती है.
एक दिसंबर से रविवार तक के माैसम की बात करें तो इन चार दिनों में दिन का तापमान साढ़े चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क चुका है. एक दिसंबर को अधिकतम तापमान 28.5, दो दिसंबर को 28.0, तीन दिसंबर को 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा. 24 घंटे की बात करें तो भागलपुर में दिन का पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस लुढ़कर रविवार को अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
चढ़ता ही जा रहा रात का पारा : न्यूनतम तापमान की बात करें तो 13 नवंबर के बाद रविवार का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक रहा. रविवार को न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके पहले अब तक न्यूनतम तापमान 10.0 से 13.4 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान रहा. बीते चार दिन से लगातार दिन का तापमान बढ़ रहा है, तो दूसरी तरह न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी ऐसे ही रात का तापमान चढ़ेगा या फिर इसी के इर्द-गिर्द रहेगा.
पश्चिमी विक्षोभ ने कराया ठंड का एहसास : अन्य दिनों की तुलना में रविवार को हवाओं की गति चार गुनी रही. रविवार को 4.6 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवा बही. इन्हीं हवाआें के कारण आर्दता भी 92 प्रतिशत पर पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement