23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को मानव तस्कर से पुलिस ने कराया मुक्त तस्कर गिरफ्तार

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के पास नवगछिया के अभिया निवासी मनोहर दास की पुत्री पांचवीं कक्षा की छात्रा संगीता कुमारी को भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम, सअनि दयाशंकर राय व पुलिस जवानों ने मानव तस्करों से मुक्त कराया. खगड़िया जिला के चौरहली निवासी ओमप्रकाश दास उर्फ उमी दास […]

नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर पेट्रोल पंप के पास नवगछिया के अभिया निवासी मनोहर दास की पुत्री पांचवीं कक्षा की छात्रा संगीता कुमारी को भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदिन राम, सअनि दयाशंकर राय व पुलिस जवानों ने मानव तस्करों से मुक्त कराया.

खगड़िया जिला के चौरहली निवासी ओमप्रकाश दास उर्फ उमी दास व नारायणपुर शाहपुर के बिजो दास की पत्नी सुनीता देवी ने गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव से पांच दिन पहले छात्रा को शाहपुर लाया था.
आशाटोल के योगेंद्र दास की पत्नी के हाथों उसे बेच दिया. शुक्रवार की सुबह उसे आशाटोल में रखा गया. शाहपुर में मानव तस्करों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद छात्रा को बेचे जाने की चर्चा बाहर निकल गयी. शनिवार की सुबह ऑटो से छात्रा को महिला तस्कर का पुत्र अमित कुमार उर्फ मंटा खगड़िया ले जा रहा था. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से छात्रा को मुक्त कराया. पुलिस ने अमित व ओमप्रकाश उर्फ उमी की बहन डोमनी देवी को पकड़ कर थाना लाया. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें