13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से बंगाल, झारखंड तक की बसें

कोलकाता, रांची , सिलीगुड़ी के लिए टू-बाय-टू 25 बसें और वर्तमान रूट व मुंगेर-बेगूसराय रूट के लिए 40 बसों की हो गयी है खरीद नवगछिया, कहलगांव, विक्रमशिला, बांका और बाराहाट के लिए भी चलेंगी बसें भगलपुर : भागलपुर पथ परिवहन निगम प्रतिष्ठान से अभी तक पूर्णिया, कटिहार और देवघर तक ही बसें जाती थी. अब […]

कोलकाता, रांची , सिलीगुड़ी के लिए टू-बाय-टू 25 बसें और वर्तमान रूट व मुंगेर-बेगूसराय रूट के लिए 40 बसों की हो गयी है खरीद

नवगछिया, कहलगांव, विक्रमशिला, बांका और बाराहाट के लिए भी चलेंगी बसें
भगलपुर : भागलपुर पथ परिवहन निगम प्रतिष्ठान से अभी तक पूर्णिया, कटिहार और देवघर तक ही बसें जाती थी. अब इस प्रतिष्ठान से कोलकाता से लेकर रांची, बोकारो और सिलीगुड़ी तक की बसें चलेंगी. इसके लिए प्रतिष्ठान ने रूट चार्ट भी तैयार की लिया है. दो दिसंबर को पटना में होनेवाली विभागीय बैठक में इस रूट चार्ट पर मुहर लगने के बाद इसी रूट चार्ट पर नयी गाड़ी चलेगी. कुछ नयी बस की खरीद भी हो गयी है. गुरु पर्व के कारण बस को को उसी में लगाया गया है.
गुरु पर्व के खत्म होने के बाद इसे भागलपुर भेज दिया जायेगा. दूर तक जाने वाली बसें टू बाय टू की होगी और बसों की संख्या 25 होगी. वहीं पूर्णिया, कटिहार, जगदीशपुर, कहलगांव, नवगछिया, बिहपुर, गोपालपुर सहित अन्य जगहों के लिए भी 30 सीट वाली 40 बसें चलेगी. निगम के प्रतिष्ठान अधीक्षक देवेश कुमार चौरसिया ने बताया कि सारी तैयारी हो गयी है. रूट चार्ट भी तैयार हो गया है. विभाग से अनुमति मिलने के बाद इस रूट का भाड़ा तय किया जायेगा. बस की भी खरीद हो गयी है. पटना में होने वाले गुरु पर्व के तैयारी में बसों को लगाया गया है. पर्व के खत्म होने के बाद बस को भागलपुर लाया जायेगा.
इन रूटों पर चलेगी डीलक्स बसें
सेवा का नाम वाया दूरी (किमी) संख्या
भागलपुर-रांची टाटा देवघर, चकाई, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़ 1040 2
भागलपुर -बोकारो दुमका,पालाजोरी,मिहिजाम,धनबाद,चास 640 2
भागलपुर-रांची देवघर,चकाई,गिरिडीह,हजारीबाग,रामगढ़ 870 2
भागलपुर-सिलीगुड़ी पूर्णिया, किशनगंज 500 2
भागलपुर-धनबाद दुमका,पालाजोरी,मिहिजाम 570 2
भागलपुर-दरभंगा बेगूसराय,जीरोमाइल,मुसरी घरारी 500 2
भागलपुर-कोलकाता अमरपुर,बांका,बौंसी,हंसडीहा,दुमका,पत्तावारी,पानागढ़ 824 2
भागलपुर -गया बांका,संग्रामपुर,जमुई,नवादा 524 2
भागलपुर-कटिहार कुरसेला,गेराबारी 516 2
भागलपुर-पूर्णिया कुरसेला,गेराबारी 348 2
भागलपुर-जोगबनी पूर्णिया,अररिया 435 1
कहां से कहां तक संख्या
भागलपुर जगदीशपुर बुडको 2
भागलपुर कहलगांव बुडको 2
भागलपुर नवगछिया बुडको 2
भागलपुर बिहपुर तेतरी,जीरोमाइल बुडको 2
भागलपुर गोपालपुर-साहु परवत्ता 14 नंबर रोड बुडको 2
भागलपुर सन्हौला-जगदीशपुर बुडको 2
भागलपुर बांका– ढ़ाकामोड़ बुडको 2
भागलपुर विक्रमशिला बुडको 2
भागलपुर नारायणपुर खरीक,लत्तीपुर 14 नंबर रोड बुडको 2
भागलपुर बांका- कजरैली,अमरपुर बुडको 2
भागलपुर बाराहाट – पीरपैंती,कहलगांव बुडको 2
भागलपुर महगामा- एकचारी,कटोरिया बुडको 2
भागलपुर बौंसी- जगदीशपुर बुडको 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें