27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से बिजली खंभा क्षतिग्रस्त 15 घंटे बिजली गुल, परेशानी

भागलपुर : डिक्शन रोड के समीप गुरुवार को सुबह करीब चार बजे ट्रक ने बिजली खंभे को क्षतिग्रस्त कर दिया, इससे कई कॉलोनियों की बिजली गुल हो गयी. सूचना मिलने पर फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम क्षतिग्रस्त बिजली खंभे के बदले नया खंभा लगाया. इस दौरान करीब 15 घंटे बिजली गुल रही. सुबह बिजली के गुल […]

भागलपुर : डिक्शन रोड के समीप गुरुवार को सुबह करीब चार बजे ट्रक ने बिजली खंभे को क्षतिग्रस्त कर दिया, इससे कई कॉलोनियों की बिजली गुल हो गयी. सूचना मिलने पर फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम क्षतिग्रस्त बिजली खंभे के बदले नया खंभा लगाया. इस दौरान करीब 15 घंटे बिजली गुल रही. सुबह बिजली के गुल होने से लोगों को काफी परेशानी हुई. लोगों ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कई खंभे सड़क पर ही हैं, इस कारण वाहनों से टक्कर हो जाते हैं. यह बिजली खंभे ट्रैफिक के लिए भी खतरनाक हैं. बिजली खंभा लगाने के बाद शाम करीब छह बजे आपूर्ति बहाल हो पायी. फ्रेंचाइजी कंपनी के अनुसार, इस वर्ष 50 पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. खरमनचक, मशाकचक, मोजाहिदपुर और तातारपुर इलाके में भी दोपहर को बिजली कटी रही.

13 घंटे लेट पहुंची विक्रमशिला
गुरुवार: ट्रेनें जो विलंब से पहुंचीं
ट्रेन आने का समय िवलंब कब पहुंची
विक्रमशिला दोपहर 12.25 बजे 13 घंटे रात 2.00बजे
ब्रह्मपुत्र मेल रात 7.50 बजे 10घंटे सुबह4.00 बजे
अमरनाथ एक्सप्रेस : सुबह 10:00 बजे 15.30घंटे रात 1.30 बजे
मालदा -फरक्का एक्सप्रेस: रात 11:30 बजे 5.30घंटे सुबह 5.00 बजे
गुवाहाटी एक्सप्रेस रात 09.27 बजे 10घंटे सुबह 6.30 बजे
नॉर्थ इस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 03.07 बजे 16घंटे शाम 7.07 बजे
सीमांचल आनंद विहार एक्सप्रेस शाम 04.01 बजे 13घंटे शाम 5.01 बजे
भागलपुर : उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे का असर दिखने लगा है. कोहरे के असर के कारण जो ट्रेनों चार से पांच घंटे लेट चल रही थी, वह अब 10 से 13 घंटे लेट चल रही है. आनंद बिहार से भागलपुर आने वाली आनंद बिहार भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित कई और ट्रेनें लेट चल रही है. गुरुवार को दिन के 12:25 बजे पहुंचने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस रात दो बजे भागलपुर स्टेशन आयी है. इधर कटिहार-बरौनी रेलखंड पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनें लेट चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें