24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड‍्स को लेकर किया जागरूक

विश्व एड्स दिवस. कहीं संगोष्ठी, तो कहीं निकाली गयी रैली भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि एड्स मरीजों के प्रति हेय नहीं बल्कि दया, अपनत्व व प्रेेम का एहसास कराना होगा. डॉ मंडल, विश्व एड्स दिवस पर जेएलएनएमसीएच में आयोजित संगोष्ठी काे बतौर मुख्य अतिथि संबाेधित कर रहे थे. उन्होंने […]

विश्व एड्स दिवस. कहीं संगोष्ठी, तो कहीं निकाली गयी रैली

भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि एड्स मरीजों के प्रति हेय नहीं बल्कि दया, अपनत्व व प्रेेम का एहसास कराना होगा. डॉ मंडल, विश्व एड्स दिवस पर जेएलएनएमसीएच में आयोजित संगोष्ठी काे बतौर मुख्य अतिथि संबाेधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मायागंज हॉस्पिटल में अगर एड्स या हेपेटाइटिस मरीज आता है तो हम चिकित्सक से लेकर अन्य स्वास्थ्य कर्मी उसे हेय दृष्टि से देखते हैं. यहां तक उसका आपरेशन तक चिकित्सकों द्वारा नहीं किया जाता है.
कभी-कभी तो उसका इलाज तक नहीं करते हैं. कार्यक्रम में डॉ डीपी सिंह ने कहा कि एड्स रोगियों के मामले में अफ्रीका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. हमें इस दिशा में लाेगों को जागरूक करना होगा. डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि हम सभी चिकित्सकों को एड्स मरीजों के प्रति प्यार, अपनापन का भाव रखना होगा. संगोष्ठी को मेडिसिन विभाग के हेड डॉ केडी मंडल, पीजी शिशु रोग विभाग के हेड प्रो (डॉ) आरके सिन्हा, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ बिनय कुमार, डॉ एमएन झा, एसएमओ डॉ विजय कांत ने भी संबोधित किया. संचालन एआरटी भागलपुर के नोडल आफिसर डॉ अबिलेश कुमार ने किया.
मौके पर डॉ मनव्वर कुमार, डॉ वाजिद हुसैन व डॉ पंकज कुमार समेत सभी चिकित्सक-नर्स मौजूद रहे. वहीं दूसरी ओर विश्व एड्स दिवस पर सफाली युवा क्लब सराय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी को डॉ फार्रुक अली ने संबोधित किया. इस अवसर पर डॉ यूएस पंडित, धीरेंद्र सिंह, रियाजुद्दीन, गुलअफशां परवीन, जेबा राशिद, ममता कुमारी आदि माैजूद रहे.
हड़ियो गांव में चला जागरूकता अभियान. नेहरू युवा केंद्र व दृष्टि विहार द्वारा शाहकुंड प्रखंड के हड़ियाे गांव में एड्स को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर डॉ विजय झा, दिलीप कुमार सिंह, करुणा देवी, अन्नपूर्णा सोनार आदि मौजूद रही.
एड्स दिवस पर निकाली रैली : नाथनगर. अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस को लेकर गुरुवार को नाथनगर रेफरल अस्पताल से सभी आशा और एएनएम ने एड्स जागरूकता रैली निकाली. रैली को अस्पताल परिसर से नाथनगर स्टेशन तक घुमाया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अंजना कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विनय उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी कार्यकर्ता देवनारायण झा, तुषार, अहमद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें