18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसैला बहियार में पुलिस का फ्लैग मार्च

डबल मर्डर मामला. एसडीपीओ ने अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश दोहरा हत्याकांड मामले में पुलिस ने शिवनारायण की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने अज्ञात को इस हत्याकांड का आरोपित बनाया है. एसडीपीओ ने इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को शीघ्र इस मामले का उद्भेदन व घटना में शामिल अपराधियों की […]

डबल मर्डर मामला. एसडीपीओ ने अपराधियों की गिरफ्तारी का दिया निर्देश

दोहरा हत्याकांड मामले में पुलिस ने शिवनारायण की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता ने अज्ञात को इस हत्याकांड का आरोपित बनाया है. एसडीपीओ ने इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को शीघ्र इस मामले का उद्भेदन व घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है.
बिहपुर : नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना के चिड़िमार शिव नारायण महतो (45) व सिकंदर उर्फ भुत्ती महतो(38) हत्याकांड मामले की प्राथमिकी बिहपुर थाने में दर्ज हुई. स्व शिव नारायण की पत्नी लालो देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. मंगलवार को एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने इस घटना के बाबत बिहपुर थाना पहुंचे. उन्होंने इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजेश शरण को इस घटना के जल्द उद्भेदन व घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया. एसडीपीओ श्री रंजन ने बताया कि घटना का उद्भेदन व घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर लिया जायेगा.
पुलिस ने मामले के हर बिंदु को ध्यान में रखकर अनुसंधान किया जा रहा है. इस डबल मर्डर मामले के अनुसंधान का जिम्मा अनि सूर्य नारायण झा को सौंपा गया. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस बलों ने अनि रामसागर पासवान व अनि सूर्य नारायण झा की अगुवाई में मंगलवार को जयरामपुर व हत्याकांड के घटनास्थल कसैला बहियार में फ्लैग मार्च किया. घटनास्थल के पास पुलिस बलों ने सघन ने जांच पड़ताल की. जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजेश शरण भी जयरामपुर व हत्याकांड के घटनास्थल कसैला बहियार पहुंचे थे.
बिहपुर में इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष को निर्देश देते एसडीपीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें