भागलपुर : मानव तन पर संगति का बहुत प्रभाव पड़ता है. जो मनुष्य परम पिता परमेश्वर में मन लगाता है, उनका मानव जीवन सफल हो जाता है. उक्त बातें दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुनीता ने प्रवचन के दौरान कही. मौका था बूढ़ानाथ पार्क में आयोजित श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का दूसरे दिन. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी डॉ एनके यादव, जगतराम साह कर्णपुरी, रमेश ढांढानिया ने संयुक्त रूप से किया.
इसके बाद सरिता भारती एवं खुशबू भारती ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. सरिता भारती ने कहा कि इस ब्रह्माण्ड में एक प्रकाश स्वरूप परमात्मा परिपूर्ण है. उन्होंने कहा कि परमात्मा का साक्षात्कार कर लेना, अनुभव कर लेना ही धर्म है. धर्म की अन्य कोई भी परिभाषा नहीं हो सकती. बाकी सभी तो धर्म के गुण हैं. इस मौके पर नारायण झा, देवेंद्र दास, मनोज सिंह, स्वामी रघुनंदनानंद, विकास कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सुनील किस्कू आदि उपस्थित थे.